Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana Election: महम में हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू व कांग्रेस नेता आनंद सिंह दांगी के बीच हाथापाई

बलराज कुंडू का आरोप, दांगी ने समर्थकों के साथ मिलकर किया हमला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
महम के बूथ नंबर 134 पर झगडे़ की जानकारी देते पूर्व विधायक एवं हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू। निस
Advertisement

अनिल शर्मा/निस, रोहतक, 5 अक्टूबर

Haryana Election: महम के गांव मदीना में बूथ नंबर 134 पर कांग्रेस के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी व हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू के बीच विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई हो गई और इस दौरान हजपा प्रत्याशी व उनके पीए के कपडे़ तक फाड़ दिये।

Advertisement

कुंडू का आरोप है कि दांगी अपने बीस-तीस समर्थकों के साथ बोगस पोलिंग करवाने के लिए आए हुए थे, उन्हें रोकने पर दांगी ने उनके साथ हाथापाई की है। स्थिति को देखते हुए बूथ पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।

कुंडू पर हमले की सूचना पर उसके प्रत्याशी भी मदीना में एकत्रित होने शुरू हो गए है। शनिवार सुबह करीब सवा आठ बजे हजपा प्रत्याशी बलराज कुंडू गांव मदीना के बूथ नंबर 134 पर गया था। कुंडू का आरोप है कि जब वह मतदान केंद्र के अंदर गए तो वहां पर पूर्व विधायक आंनद सिंह दांगी अपने समर्थकों के साथ थे।

इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। कुंडू का कहना है कि दांगी ने समर्थकों के साथ उनपर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों ने बीच-बचाव करवाया, जिसमें बलराज कुंडू व उसके पीए विजय के कपडे़ फाड दिये। बाद में सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति संभाली। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

Advertisement
×