Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana election clash: पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के मुर्तजापुर व अरुणाया में झड़प, कुछ देर रुका रहा मतदान

मुर्तजापुर स्थित बूथ नंबर 152 पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मुर्तजापुर में हुई झड़प का वीडियो ग्रैब।
Advertisement

सुभाष पौलस्त्य/निस, पिहोवा, 5 अक्तूबर

Haryana election clash: हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत पिहोवा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल के बीच हिंसक विवाद सामने आया। पिहोवा के गांव मुर्तजापुर स्थित बूथ नंबर 152 पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

Advertisement

मतदान अधिकारियों को मतदान रोकना पड़ा और मामला शांत करने के लिए पुलिस बल बुलाना पड़ा। उप पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष और उप मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर विवाद को शांत कराया। करीब आधे घंटे तक मतदान रुका रहा, लेकिन स्थिति नियंत्रण में आने के बाद पुनः मतदान शुरू कराया गया।

Advertisement

अरुणाया गांव में भी मतदान के दौरान विवाद

मुर्तजापुर के अलावा उपमंडल के गांव अरुणाया में भी चुनाव के दौरान तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई। भाजपा प्रत्याशी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस और झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई। यहां भी विवाद इतना बढ़ गया कि अधिकारियों को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामला शांत करना पड़ा।

बीएलओ पर हमला और सरपंच से झगड़ा, आरोप-प्रत्यारोप का दौर

अरुणाया में हुए विवाद को लेकर आरोप लगाया गया है कि भाजपा प्रत्याशी ने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर हमला किया, हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने इन आरोपों को नकारते हुए दावा किया कि झगड़ा सरपंच द्वारा बूथ के अंदर भीड़ इकट्ठी करने को लेकर हुआ था। स्थिति को गंभीर होता देख मौके पर मौजूद अधिकारियों और पुलिस ने हस्तक्षेप किया और मामले को शांत कराकर मतदान प्रक्रिया को फिर से शुरू कराया।

चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की चुनौती

चुनाव के दौरान दोनों गांवों में हुए इन घटनाओं ने मतदान प्रक्रिया में कुछ समय के लिए रुकावट डाल दी, हालांकि प्रशासन की तत्परता से स्थिति जल्दी ही नियंत्रण में आ गई। अधिकारियों ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की और वोटिंग प्रक्रिया को बिना किसी बाधा के पूरा कराने पर जोर दिया।

Advertisement
×