मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एक्शन मोड में हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी, सरपंचों की शिकायत पर BDPO सस्पेंड

Haryana News: एक दिन पहले ही शाहबाद हलके के सरपंचों ने की थी सीएम को शिकायत
नायब सिंह सैनी, मुख्यमंत्री
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 5 मार्च

Haryana News:  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इन दिनों पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं। शाहबाद हलके के सरपंचों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीएम ने शाहबाद के बीडीपीओ नरेंद्र ढुल को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। विकास एवं पंचायत विभाग ने सीएम के आदेशों के बाद नरेंद्र ढुल को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Advertisement

दरअसल, शाहबाद के गांव यारा की महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। बताते हैं कि हलके के और भी कई सरपंचों ने बीडीपीओ की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। मंगलवार को ही सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बीडीपीओ की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे।

साथ ही, बीडीपीओ नरेंद्र ढुल द्वारा महिला सरपंच के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले से भी मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत ही विकास एवं पंचायत विभाग के प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल को कार्रवाई करने को कहा। डॉ. अमित अग्रवाल के आदेशों के बाद विभाग ने नरेंद्र ढुल को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान नरेंद्र ढुल को मुख्यालय में रिपोर्ट करनी होगी।

Advertisement
Tags :
BDPO suspendedharyana newsHindi NewsNaib Singh Sainiनायब सिंह सैनीबीडीपीओ सस्पेंडहरियाणा समाचारहिंदी समाचार