Haryana CET 2025: परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, रूमाल तक ले जाना मना, देखें तस्वीरें
हरियाणा मे ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्यभर के 22 जिलों व राजधानी चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज पहले शिफ्ट की परीक्षा हो गई है। परीक्षा में भाग लेने के लिए 13...
Advertisement
हरियाणा मे ग्रुप-C पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए राज्यभर के 22 जिलों व राजधानी चंडीगढ़ में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आज पहले शिफ्ट की परीक्षा हो गई है। परीक्षा में भाग लेने के लिए 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा आज और कल दो शिफ्टों में रखी गई है। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक है।
हरियाणा सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की कड़ी तलाशी ली जा रही है और किसी भी तरह की अनुचित सामग्री ले जाने की सख्त मनाही है।
Advertisement
परीक्षा केंद्रों में इन चीजों पर पूर्ण प्रतिबंध
- जेब में कोई भी कागज रूमाल तक ले जाना मना है
- पेन, पेपर, पेंसिल अभ्यर्थी अपने साथ नहीं ला सकते
- घड़ी हाथ में पहनने की अनुमति नहीं
- मोबाइल फोन पूर्ण प्रतिबंध
- इयरफोन अनुमति नहीं
- अंगूठी और अन्य गहने वर्जित हैं
Advertisement
झज्जर में एक परीक्षा केंद्र के बाहर अपना रोलनंबर देखते आवेदक। हप्र
Advertisement
×

