ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Haryana Budget 2025 Live Update: विकसित हरियाणा विकसित भारत के लिए 6 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश

Haryana Budget 2025 Live Update: हरियाणा को ‘भविष्य सक्षम‘ बनाने के लिए ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर‘‘ नाम से नया विभाग बनाया जाएगा
वीडियो ग्रैब
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिब्यून न्यूज नेटवर्क, चंडीगढ़, 17 मार्च

Haryana Budget 2025 Live Update: हरियाणा विधानसभा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य का वर्ष 2025-26 का बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है।

Advertisement

बजट पेश करते हुए सैनी ने कहा कि वर्ष 2020 से हरियाणा में बजट पूर्व परामर्श की एक अनोखी परम्परा माननीय मनोहर लाल ने शुरू की थी। इस वर्ष विभिन्न हितधारकों के साथ कुल 11 बैठकें की, जिसमे कुल 1592 सुझाव प्राप्त हुए। 10 दिसंबर 2024 से सुझावों के लिए एक ऑनलाईन पोर्टल भी किया शुरू , जिससे बजट के लिए 8963 सुझाव आम जनता से मिले।

सैनी ने कहा, हमने अपने संकल्पपत्र के 217 में से 19 वाडे पूरे किये और 14 वादों पर कार्य प्रगति पर है। आज के बजट प्रावधानों को इस सदन की स्वीकृति मिलने से हम लगभग 90 और संकल्पों कोआगामी वित्त वर्ष में पूरा कर पाएंगे। विकसित भारत बनाने के योगदान में बजट में  छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव दिये।

हरियाणा को ‘भविष्य सक्षम‘ बनाने के लिए ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर‘‘ नाम से नया विभाग बनाया जाएगा। पिछले 10 वर्षों में हरियाणा सरकार ने ई-गवर्नेंस पर काफी बल दिया। इसी दिशा में Haryana AI Mission  की स्थापना का मेरा प्रस्ताव जिसमे विश्वबैंक ने 474 करोड़ रूपये का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस AI मिशन द्वारा गुरुग्राम और पंचकूला में हब स्थापित किया जाएगा।

सैनी ने कहा, स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार निजी निवेशकों को 2000 करोड़ रूपये का एक फंड आफ फंड्स बनाने के लिए प्रेरित करेगी। नशे से बचाने के लिए मेरा संकल्प (SANKALP - Substance Abuse and Narcotics Knowledge Awareness and Liberation Program Authority) प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव है।

डंकी रूट‘ की समस्या के निवारण के लिए इसी सत्र में हम एक बिल लेकर आएंगे। हरियाणा ओवरसीज एंप्लॉयमेंट सैल और हरियाणा कौशल एवं रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय रोजगार दिलाने के लिए प्रयास करेंगे।

एक साल में संकल्प पत्र की 90 घोषणाएं पूरी करने का लक्ष्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सोमवार को सदन में बताया कि वर्ष 2020 से हरियाणा में बजट पूर्व परामर्श की परंपरा तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू की गई थी।

इस वर्ष विभिन्न विभागों के साथ कुल 11 बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें 1592 सुझाव प्राप्त हुए। 10 दिसंबर 2024 से सुझावों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी किया शुरू किए गए, जिससे बजट के लिए 8963 सुझाव आम जनता से मिले। बजट से पहले सभी माध्यमों से करीब 11 हजार सुझाव मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरी बार सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कुल 217 वादे किए थे। जिनमें से 19 वादे पूरे किए जा चुके हैं और 14 वादों पर कार्य प्रगति पर है। 90 वादों को आगामी वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा। इस दिशा में काम शुरू हो गया है और आज के बजट में उनके लिए घोषणाएं कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने चुनाव से पहले जारी किए संकल्प पत्र के आधार पर ही आगामी पांच वर्षों की योजनाएं बनाई हैं। इन घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

बजट भाषण के प्रमुख बिंदु

Advertisement
Tags :
HARYANA BUDGETHaryana Budget 2025-26haryana budget liveharyana newsHindi NewsNayab Singh Sainiनायब सिंह सैनीहरियाणा बजटहरियाणा बजट 2025-26हरियाणा बजट लाइवहरियाणा समाचारहिंदी समाचार