हरियाणा बास्केटबॉल कोर्ट हादसा : पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हरियाणा पुलिस ने पिछले महीने रोहतक जिले में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल ‘हूप' का लोहे का खंभा गिरने से जान गंवाने वाले नाबालिग बास्केटबॉल खिलाड़ी के परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।लाखनमाजरा...
Advertisement
हरियाणा पुलिस ने पिछले महीने रोहतक जिले में अभ्यास के दौरान बास्केटबॉल ‘हूप' का लोहे का खंभा गिरने से जान गंवाने वाले नाबालिग बास्केटबॉल खिलाड़ी के परिवार की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।लाखनमाजरा के एसएचओ समरजीत सिंह ने कहा कि खिलाड़ी हार्दिक राठी के पिता ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई। उसके आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत में उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है, जिनकी लापरवाही के कारण यह घटना हुई। पिछले महीने हरियाणा में हार्दिक और एक अन्य नाबालिग खिलाड़ी की इसी तरह की दुर्घटना में मौत हो गई थी, जब अभ्यास के दौरान कोर्ट पर ‘हूप' का लोहे का खंभा टूट गया था। रोहतक और झज्जर जिलों में हुई दोहरी घटनाओं ने राज्य के खेल बुनियादी ढांचे को जांच के दायरे में ला दिया है। रोहतक में 16 वर्षीय हार्दिक की मौत हो गई, जबकि बहादुरगढ़ में घायल 15 वर्षीय अमन ने पीजीआईएमएस रोहतक में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
Advertisement
Advertisement
