Haryana Assembly Budget Session: संविधान से लेकर प्रयागराज तक का राज्यपाल के अभिभाषण में हुआ जिक्र
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस, चंडीगढ़, 7 मार्च
Haryana Assembly Budget Session: हरियाणा की नायब सरकार ने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले हरियाणा के महापुरुषों को भी याद किया है। बाबा साहब डॉ. भीमराम अम्बेडकर की अध्यक्षता वाली संविधान निर्मात्री समिति में हरियाणा के आठ दिग्गज शामिल थे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के स्व. पिता चौ. रणबीर सिंह हुड्डा का नाम भी राज्यपाल अभिभाषण में शामिल किया गया है। रणबीर सिंह हुड्डा, अकेले ऐसे राजनेता रहे, जो विभिन्न सात सदनों के सदस्य रहे।
गणंतत्र के 75 वर्ष पूरे होने का जिक्र करते हुए राज्यपाल बण्डारू दत्तात्रेय ने कहा कि पूरे देश में ‘हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान’ अभियान चलाया जा रहा है। हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के आठ लोग संविधान निर्माण में शामिल रहे। इनमें पंडित ठाकुर दास भार्गव, मास्टर नंदलाल, चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा, लाला देशबंधु गुप्ता, चौ. निहाल सिंह तक्षक, डॉ. गोपीचंद भार्गव, चौ. सूरजमल एडवोकेट और पंडित श्रीराम शर्मा शामिल हैं।
अभिभाषण में प्रयागराज महाकुंभ का भी जिक्र है और हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा’ योजना का भी उल्लेख है। कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों के लिए यह योजना शुरू की गई। इसके तहत प्रदेश के बुजुर्गों को प्रयागराज में हुए महाकुंभ में संगम स्नान करवाया गया। अयोध्या में रामलाल के दर्शन, वैष्णों देवी, शिरड़ी सहित कई अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाने के लिए यह योजना बुजुर्गों के लिए वरदान साबित हुई है।
साढ़े 11 लाख से अधिक ‘हैप्पी कार्ड’
प्रदेश के गरीब लोगों को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा सफर के लिए ‘हैप्पी योजना’ लागू की गई। इस योजना के तहत दिसंबर-2023 से अभी तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी मुफ्त यात्रा की है। योजना में शामिल लाभार्थियों को सालाना एक हजार किमी तक मुफ्त सफर का मौका मिलेगा
दुर्घटना प्रभावितों को 840 करोड़
दुर्घटना में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु अथवा दिव्यांग होने के मामलों को देखते हुए सरकार ने ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा’ योजना लागू की। इसके तहत 22 हजार 585 गरीब परिवारों को 840 करोड़ 90 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है। वहीं ‘हर घर-हर ग्रहिणी’ योजना के तहत 13 लाख से अधिक गरीब परिवारों को हर माह 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इनकी संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी।
गरीबों को 100-100 गज के प्लाट
हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के तहत 52 हजार 288 आवेदकों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इससे अलग मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में 15 हजार 256 परिवारों को 30-30 वर्ग गज के प्लाट दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत महाग्रामों (10 हजार से अधिक आबादी) में 50-50 और बाकी गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लाट गरीबों को मिलेंगे।
5 लाख 43 हजार नये पेंशनर
सामाजिक सुरक्षा पेंशन को प्रो-एक्टिव मोड में किया है। वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, दिव्यांग, विधवा, निराश्रित बच्चे और विधुर, अविवाहित पुरुष व महिला पेंशन योजना प्रो-एक्टिव मोड में शुरू होने के बाद से अभी तक 5 लाख 43 हजार 663 नये लाभार्थी बने हैं। इन्हें 1 हजार 93 करोड़ 40 लाख रुपये से अधिक का लाभ अभी तक दिया है। इस योजना के तहत परिवार पहचान-पत्र में दर्ज डॉटा के हिसाब से आटो-सिस्टम से पेंशन लागू होती है।