ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Harsha Richhariya: ग्लैमर वर्ल्ड से आध्यात्मिकता की ओर, हर्षा रिछारिया ने बताया असली शांति कहां है

Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025 में छाई ग्लैमर्स लुक वाली हर्षा
हर्षा। स्रोत इंस्टाग्राम
Advertisement

चंडीगढ़, 16 जनवरी (ट्रिन्यू)

Harsha Richhariya: महाकुंभ 2025, जो इस समय प्रयागराज में चल रहा है, लाखों श्रद्धालुओं और साधकों को आकर्षित कर रहा है। इस बार का आयोजन न केवल धार्मिक बल्कि व्यक्तिगत और आध्यात्मिक परिवर्तन की अद्भुत कहानियों का साक्षी बन रहा है।

Advertisement

इन कहानियों में से एक नाम है हर्षा रिछारिया का, जो उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं। ग्लैमर और मॉडलिंग की दुनिया में सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद, हर्षा ने सांसारिक जीवन त्यागकर सनातन धर्म की राह अपनाई। उन्होंने स्वामी कैलाशानंद गिरी से दीक्षा लेकर आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत की।

हर्षा ने अपनी यात्रा के बारे में कहा, “ग्लैमर और बाहरी दुनिया का जीवन केवल खोखलापन लाता है। मुझे महसूस हुआ कि असली शांति और खुशी सनातन धर्म की शिक्षाओं में है। दीक्षा के बाद मैंने अपने जीवन का नया उद्देश्य खोजा है।”

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में भारी उत्सुकता है। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के अनुसार, हर्षा और 'इंजीनियर बाबा' जैसी हस्तियां यह साबित करती हैं कि आधुनिक और हाई-प्रोफाइल पेशों से जुड़े लोग भी सनातन धर्म की शांति और स्थिरता की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Harsha RichhariyaHarsha's profileHindi NewsMahakumbh 2025Mahakumbh NewsSadhvi Harshaमहाकुंभ 2025महाकुंभ समाचारसाध्वी हर्षाहर्षा का प्रोफाइलहर्षा रिछारियाहिंदी समाचार