H1B Visa Inquiry : ट्रंप प्रशासन की सख्ती: एच-1बी कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी
एच1बी वीजा दुरुपयोग के मामलों में 175 जांच शुरू करेगा ट्रंप प्रशासन
H1B Visa Inquiry : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एच-1बी वीजा के दुरुपयोग के मामलों में लगभग 175 जांच शुरू की हैं, जिनमें कम वेतन, कार्यस्थलों का अभाव और कर्मचारियों की ‘बेंचिंग' जैसी खामियां शामिल हैं। अमेरिकी श्रम विभाग के अनुसार, ये जांच अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के व्यापक प्रयास का हिस्सा हैं।
श्रम विभाग ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि अमेरिकी नौकरियों की सुरक्षा के अपने मिशन के तहत, हमने एच-1बी वीजा के दुरुपयोग के मामलों में 175 जांच शुरू की हैं। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और श्रम सचिव लोरी शावेज-डेरेमर के नेतृत्व में, एजेंसी अमेरिकी कामगारों को प्राथमिकता देने के लिए कार्रवाई जारी रखेगी।
शावेज-डेरेमर ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि श्रम विभाग ‘‘एच-1बी वीजा के दुरुपयोग को रोकने और अमेरिकी नौकरियों की रक्षा के लिए अपने हर संसाधन का उपयोग कर रहा है। भारतीय पेशेवर, जिनमें तकनीकी क्षेत्र से जुड़े कर्मी और चिकित्सक शामिल हैं, एच-1बी वीजा धारकों के सबसे बड़े समूह में शामिल हैं।

