अकाली दल से अलग हुए गुट के अध्यक्ष बने ज्ञाानी हरप्रीत सिंह
अकाल तख्त के पूर्व कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सोमवार को अमृतसर में आयोजित प्रतिनिधि सत्र की बैठक में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अलग हुए धड़े का अध्यक्ष चुना गया। सतवंत कौर को गुट की पंथिक परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। अकाल तख्त द्वारा नियुक्त समिति ने अमृतसर के गुरुद्वारा बुर्ज अकाली फूल सिंह में शिरोमणि अकाली दल से अलग हुए गुट का प्रतिनिधि सत्र आयोजित किया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए ज्ञानी हरप्रीत सिंह का, जबकि पंथिक परिषद के अध्यक्ष पद के लिए सतवंत कौर का नाम प्रस्तावित किया गया।
सत्र में 528 प्रतिनिधियों में से 478 ने सत्र में भाग लिया। नेताओं ने अपने गुट को असली शिरोमणि अकाली दल बताया। गुट के नाम के बारे में पूछे जाने पर, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह शिरोमणि अकाली दल (शिअद) होगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वे इसे चुनाव आयोग में पंजीकृत कराएंगे, उन्होंने कहा, ‘हम हर संभव प्रयास करेंगे। अगर किसी अदालत में जाने की जरूरत पड़ी, तो हम इस पर विचार करेंगे।’
तख्त श्री दमदमा साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, उन सिख धर्मगुरुओं में शामिल थे, जिन्होंने दो दिसंबर, 2024 को शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं को ‘तनखैया’ (धार्मिक कदाचार का दोषी) घोषित किया था। फरवरी में, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार के रूप में ज्ञानी हरप्रीत सिंह को बर्खास्त कर दिया था।
चुनाव नहीं लड़ेंगे हरप्रीत सिंह
1920 के अकाली दल के पुनरुद्धार का आह्वान करते हुए समिति ने घोषणा की कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वह उन सिख धर्मगुरुओं में शामिल थे, जिन्होंने 2 दिसंबर 2024 को अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल और अन्य अकाली नेताओं को धार्मिक कदाचार का दोषी घोषित किया था।