ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Gujarat Road Accident: गुजरात के भरूच में वैन व ट्रक में टक्कर, तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत

जब हादसा हुआ तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे
Advertisement

भरूच (गुजरात), 19 नवंबर (भाषा)

Gujarat Road Accident: गुजरात के भरूच जिले में एक निजी वैन के ट्रक से टकरा जाने के कारण उसमें सवार तीन बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Advertisement

जंबूसर के थाना प्रभारी निरीक्षक एवी पनामिया ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात करीब 11 बजे मगनद गांव के पास जंबूसर-आमोद मार्ग पर हुई। जब हादसा हुआ, तब वेदाच गांव के 10 लोग शुक्लातीर्थ की ओर जा रहे थे।

पनामिया ने कहा, ‘‘वैन ने मगनद गांव के पास सड़क की बाईं लेन पर खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। उन्हें जंबूसर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।''

मृतकों की पहचान जयदेव गोहिल (23), सरस्वती गोहिल (21), हंसा जादव (35), संध्या जादव (11), विवेक गोहिल (16) और कीर्ति गोहिल (छह) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद जंबूसर पुलिस ने ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही या जल्दबाजी में वाहन चलाकर मानव जीवन को जोखिम में डालना) और 285 (सार्वजनिक मार्ग या आवागमन में बाधा या खतरा पैदा करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। उन्होंने बताया कि चालक को अब तक पकड़ा नहीं गया है।

Advertisement
Tags :
Bharuch Road AccidentGujarat NewsGujarat Road AccidentHindi NewsRoad Accidentगुजरात सड़क हादसागुजरात समाचारभरूच सड़क हादसासड़क हादसाहिंदी समाचार