Governor vs Government: विधेयकों को मंजूरी देने से इन्कार करने का मामला, SC ने केंद्र व राज्यपालों से मांगा जवाब
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) Governor vs Government: सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को मंजूरी देने से इन्कार करने और उन्हें राष्ट्रपति के विचारार्थ भेजने के खिलाफ दायर पश्चिम बंगाल एवं केरल की अलग-अलग याचिकाओं पर केंद्र और दोनों राज्यों के राज्यपालों...
नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा)
Governor vs Government: सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को मंजूरी देने से इन्कार करने और उन्हें राष्ट्रपति के विचारार्थ भेजने के खिलाफ दायर पश्चिम बंगाल एवं केरल की अलग-अलग याचिकाओं पर केंद्र और दोनों राज्यों के राज्यपालों के सचिवों से शुक्रवार को जवाब मांगा।
मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और दोनों राज्यपालों के सचिवों को नोटिस जारी किए।
केरल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा कि उन्होंने विधेयकों को राष्ट्रपति के पास विचार करने के लिए भेजने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी है।
इसी तरह, पश्चिम बंगाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ताओं अभिषेक सिंघवी और जयदीप गुप्ता ने कहा कि जब भी मामला उच्चतम न्यायालय में सूचीबद्ध होता है, राज्यपाल कार्यालय विधेयकों को राष्ट्रपति के पास भेज देता है।