Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सरकार की पहली परीक्षा ‘पास’, आज दूसरा ‘इम्तिहान’

सीईटी परीक्षा : पहले दिन चंडीगढ़ सहित हरियाणा में 2674 केंद्रों पर हुआ एग्जाम

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रोहतक के एक परीक्षा केंद्र में शनिवार को प्रवेश के इंतजार में सीईटी परीक्षार्थी।
Advertisement

प्रदेश की नायब सरकार और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पहले दिन की परीक्षा में ‘पास’ हो गए हैं। अब रविवार को सरकार और आयोग का दूसरा ‘इम्तिहान’ होगा। जी हां, चयन आयोग द्वारा ली जा रही कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) शनिवार को पहले दिन चंडीगढ़ के अलावा हरियाणा के सभी 22 जिलों में 2,674 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। डबल शिफ्ट में हुई इस परीक्षा के दौरान कहीं से गड़बड़ या किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं है। चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह व आयोग सदस्यों ने खुद फील्ड में मोर्चा संभाला हुआ था। हिम्मत सिंह ने फरीदाबाद, नूंह, रोहतक व सोनीपत जिले में कई परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत तौर से दौरा किया। अहम बात यह है कि परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भी आयोग द्वारा किए गए प्रबंधों से संतुष्ट नजर आए। वहीं, हरियाणा पुलिस के जवान भी दिव्यांग अभ्यर्थियों की मदद करते उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचाते दिखे।

दूसरे चरण में अब रविवार को फिर डबल शिफ्ट में एग्जाम होगा। ग्रुप-सी के लिए होने वाले सीईटी एग्जाम के लिए 13 लाख 48 हजार से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। शनिवार को सुबह की शिफ्ट में 1338 परीक्षा केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 790 तथा दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 261 अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था की गई थी।

Advertisement

सभी जिलों में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वयं परीक्षा केंद्रों, बस स्टैंड्स व अन्य आवश्यक स्थलों का निरीक्षण किया। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा विशेष बस सेवा की व्यवस्था की गई थी। इससे भी अभ्यर्थियों को काफी सुविधा हुई। हर परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी निगरानी, फ्लाइंग स्क्वॉड्स, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई।

Advertisement

मनोहर लाल ने की बातचीत

पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की भी इस एग्जाम पर नजर थी। पानीपत दौरे के दौरान वे एक परीक्षा केंद्र के नजदीक से गुजरे तो वहां खड़े युवाओं से उन्होंने बात की। युवाओं ने बताया कि वे अपने भाई, बहन व अन्य करीबियों का एग्जाम दिलवाने आए हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी जानने की कोशिश की कि परीक्षा पास करवाने या नौकरी लगवाने के लिए किसी ने उनसे किसी तरह की सैटिंग तो नहीं की है।

जुड़वां भाई पहुंचे सेंटर

सिरसा जिले में जुड़वां भाइयों के परीक्षा केंद्र पहुंचने से अमला परेशान हो गया। उन्हें वेरिफिकेशन करवाकर भीतर भेजा गया। परीक्षा के बाद फिर से पुलिस ने जुड़वां बच्चों की वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है। सिरसा के एसपी डॉ़ मयंक गुप्ता ने कहा कि कुछ जुड़वां अभ्यर्थियों के केस आए हैं, इनकी वेरिफिकेशन के लिए सभी को बुलाया है।

नाम व पिता के नाम एक समान : पहली शिफ्ट के बाद चरखी दादरी में 5 परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया गया। दादरी के एसपी अर्श वर्मा ने बताया कि पांचों परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता का नाम व जन्मतिथि एक जैसी होने और इन्हीं नाम के परीक्षार्थी दूसरे जिलों में होने के कारण जांच की जा रही है कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई है। इस सभी ने अपनी परीक्षा दी है। ये केवल पूछताछ के लिए लाए गए हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई।

उतारनी पड़ी पायल व घड़ी

पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, रेवाड़ी, जींद समेत कई जिलों में परीक्षा केंद्र के बाहर महिलाएं चूड़ियां, पायल, घड़ी व धागे उतारती दिखीं। हिसार में एक अमृतधारी सिख नौजवान को ककारों के साथ भीतर जाने से रोकने पर हंगामा हो गया लेकिन बाद में उसे भेज दिया। कई जिलों में पुलिस के अधिकारियों, ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अपनी गाड़ियों से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में पहुंचाया।

प्रश्न-पत्र विश्लेषण पर रोक

आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि सीईटी 2025 ग्रुप-सी परीक्षा के चारों शिफ्ट संपन्न होने से पूर्व किसी भी प्रकार का प्रश्न पत्र विश्लेषण न करें। यदि कोई किसी भी सोशल मीडिया पर प्रश्न-पत्र विश्लेषण करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

सीएम ने अभ्यर्थियों को दी बधाई

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से वे परीक्षा में भाग ले रहे है वे उसमें सफलता हासिल करें और वे सभी परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Advertisement
×