ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पहलगाम आतंकी हमले की BBC की रिपोर्टिंग पर सरकार ने जताई नाराजगी, लिखा पत्र

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) Pahalgam Terror Attack: सरकार ने ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' (BBC) को एक औपचारिक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उसकी रिपोर्टिंग और आतंकवादियों को ‘चरमपंथी' कहने पर भारत की तीखी भावनाओं से अवगत कराया...
सांकेतिक फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा)

Pahalgam Terror Attack: सरकार ने ‘ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन' (BBC) को एक औपचारिक पत्र लिखकर पहलगाम आतंकी हमले के संबंध में उसकी रिपोर्टिंग और आतंकवादियों को ‘चरमपंथी' कहने पर भारत की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है।

Advertisement

BBC के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को लिखे पत्र में विदेश मंत्रालय ने पहलगाम में गत मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग के बारे में देश की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आतंकवादियों को ‘चरमपंथी' कहने के लिए BBC को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है। विदेश मंत्रालय का विदेश प्रचार प्रभाग ‘BBC' की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।''

इसके अलावा भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के साथ-साथ झूठे एवं भ्रामक बयान प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक' कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम की दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है।''

जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक' किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज', ‘इरशाद भट्टी', ‘समा टीवी', ‘एआरवाई न्यूज', ‘बोल न्यूज', ‘रफ्तार', ‘द पाकिस्तान रेफरेंस', ‘जियो न्यूज', ‘समा स्पोर्ट्स', ‘जीएनएन', ‘उजैर क्रिकेट', ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव', ‘अस्मा शिराजी', ‘मुनीब फारूक', ‘सुनो न्यूज' और ‘राजी नामा' शामिल हैं।

Advertisement
Tags :
bbc hindibbc reportingHindi NewsPahalgam terror attackपहलगाम आतंकी हमलाबीबीसी रिपोर्टिंगबीबीसी हिंदीहिंदी समाचार

Related News