ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Goods train derailed: बोकारो में मालगाड़ी हुई डिरेल, दो हिस्सों में बंटी, 15 ट्रेनें प्रभावित

रांची, 26 सितंबर (एजेंसी) Goods train derailed: झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी...
मौक पर पहुंची टीम। वीडियो ग्रैब
Advertisement

रांची, 26 सितंबर (एजेंसी)

Goods train derailed: झारखंड के बोकारो में तुपकडीह स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है।

Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा संभाग के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुमित नरूला ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, "इस्पात ले जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे कल रात करीब नौ बजे बोकारो जिले के तुपकाडीह स्टेशन के निकट पटरी से उतर गये। हमने 14 एक्सप्रेस ट्रेनों समेत 15 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है।'

उन्होंने बताया कि मालगाड़ी बोकारो इस्पात संयंत्र से इस्पात लेकर जा रही थी और तुपकडीह एवं बोकारो स्टेशनों के बीच मुख्य लाइन पर उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गये।

उनके अनुसार यह घटना तुपकडीह स्टेशन के उत्तरी केबिन यार्ड के पास हुई और इससे बोकारो-गोमो खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नरूला ने कहा, 'प्रभावित लाइनों में से एक को ठीक कर लिया गया है, जबकि सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए दूसरी लाइन का काम चल रहा है।'

Advertisement
Tags :
Bokaro goods train derailmentGoods Train DerailmentHindi NewsIndian RailwaysJharkhand newsझारखंड समाचारबोकारो मालगाड़ी डिरेलभारतीय रेलवेमालगाड़ी बेपटरीहिंदी समाचार