Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

94 साल के शेयर किंग बर्कशायर से अलविदा

डूबती कंपनी को उबारने वाले दुनिया के सफल निवेशक वाॅरेन ने ग्रेग एबेल को सौंपी कमान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वॉरेन बफे। रॉयटर्स
Advertisement
ओमाहा, 4 मई (एजेंसी)दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में शुमार 94 साल के वॉरेन बफे ने शनिवार को घोषणा की कि वह इस साल के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह घोषणा उन्होंने ओमाहा में कंपनी के शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में की। बफे ने बताया कि उनके उत्तराधिकारी बर्कशायर के वाइस चेयरमैन ग्रेग एबल होंगे। बफे के 60 साल के असाधारण कार्यकाल के बाद बर्कशायर के लिए यह कदम एक युग के समापन के समान है।

बफे ने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जब ग्रेग को साल के अंत में कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बन जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अभी भी कुछ मामलों में उपयोगी साबित हो सकते हैं, लेकिन अंतिम निर्णय एबेल का होगा। बफे ने कहा कि एबेल और बर्कशायर के अधिकांश निदेशक मंडल को घोषणा से पहले उनकी योजनाओं के बारे में पता नहीं था। हालांकि, बफे ने इस बारे में अपने दो बच्चों को बताया था, जो निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि इस बदलाव पर चर्चा करने के लिए बर्कशायर के निदेशक मंडल की बैठक होगी। वर्ष 2018 से एबेल (62) बर्कशायर के उपाध्यक्ष हैं और उन्हें 2021 में मुख्य कार्यकारी के रूप में बफे का अपेक्षित उत्तराधिकारी नामित किया गया था।

Advertisement

इस घोषणा के बाद सीईओ और निवेशकों ने बफे की प्रशंसा की। जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के सीईओ जेमी डिमन ने कहा, 'वॉरेन बफे अमेरिकी पूंजीवाद और अमेरिका के बारे में हर अच्छी बात का प्रतिनिधित्व करते हैं।'

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने एक्स पर कहा, 'वॉरेन जैसा कोई व्यक्ति कभी नहीं हुआ और अनगिनत लोग, जिनमें मैं भी शामिल हूं, उनकी बुद्धिमत्ता से प्रेरित हुए हैं। उन्हें जानना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है।'

एबेल ने शेयरधारकों से कहा, 'हम आगे बढ़ते हुए बर्कशायर का हिस्सा बनकर बहुत ही विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'

असफल कपड़ा कंपनी की बदली किस्मत, खड़ा किया 1.16 ट्रिलियन डॉलर का 'साम्राज्य'

बफे का पद छोड़ने का यह निर्णय 60 साल के उनके उल्लेखनीय कार्यकाल को दर्शाता है। इसमें बफे ने बर्कशायर को एक असफल कपड़ा कंपनी से 1.16 ट्रिलियन डॉलर के समूह में बदल दिया, जिसका कारोबार पूरे अमेरिका में फैला हुआ है। फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार, बफे की कुल संपत्ति 168.2 बिलियन डॉलर है।

बोले- बर्कशायर के शेयर बेचने का काई इरादा नहीं

बफे ने कहा कि उनका बर्कशायर के किसी भी शेयर को बेचने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी शयरों को उनकी मृत्यु के बाद दान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर शेयर को रखने का निर्णय एक आर्थिक निर्णय है, क्योंकि मुझे लगता है कि ग्रेग के प्रबंधन के तहत बर्कशायर की संभावनाएं मेरे प्रबंधन से बेहतर होंगी।

Advertisement
×