मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gold price all-time high: वायदा कारोबार में सोने का भाव 84,594 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड पर

Gold price all-time high: कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई
फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 फरवरी (भाषा)

Gold price all-time high: मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमतें 84,594 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गईं।

Advertisement

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव शुरुआती कारोबार में 84,594 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बाद में इस अनुबंध का भाव कुछ कम हो गया और अब यह 755 रुपये या 0.9 प्रतिशत बढ़कर 84,552 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसमें 17,516 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.70 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 2,895.91 डॉलर प्रति औंस हो गया। कोटक सिक्योरिटीज की ‘कमोडिटी रिसर्च' की सहायक उपाध्यक्ष (एवीपी) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘ दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और गाजा में भू-राजनीतिक चिंताओं ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया और सोने को और बढ़ावा दिया।''

Advertisement
Tags :
Business Newsgold at all time highGold Pricegold price indiaHindi Newsकारोबार समाचारसोना सर्वकालिक उच्च स्तर परसोने का भाव भारतसोने की कीमतहिंदी समाचार
Show comments