मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Ghazala Hashmi: भारतीय मूल की हैदराबाद में जन्मीं गजाला हाशमी बनीं वर्जीनिया की उपराज्यपाल

Ghazala Hashmi:  भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ गजाला हाशमी ने इतिहास रचते हुए वर्जीनिया के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) पद का चुनाव जीत लिया है। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बनी हैं। हैदराबाद...
गजाला हाशमी। फोटो एपी/पीटीआई
Advertisement

Ghazala Hashmi:  भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ गजाला हाशमी ने इतिहास रचते हुए वर्जीनिया के उपराज्यपाल (Lieutenant Governor) पद का चुनाव जीत लिया है। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली मुस्लिम और दक्षिण एशियाई अमेरिकी महिला बनी हैं। हैदराबाद में जन्मीं 61 वर्षीय डेमोक्रेट हाशमी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी जॉन रीड को बड़े अंतर से हराया। उन्हें 1,465,634 वोट (54.2%) मिले, जबकि रीड को 1,232,242 वोट प्राप्त हुए।

हाशमी की जीत अमेरिकी राजनीति में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक क्षण मानी जा रही है। वर्जीनिया की स्टेट सीनेटर रह चुकीं हाशमी की प्राथमिकताएं शिक्षा, लोकतंत्र की रक्षा, महिलाओं के प्रजनन अधिकार, स्वास्थ्य सेवा और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही हैं।

Advertisement

इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट फंड ने उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह समुदाय और लोकतंत्र दोनों के लिए एक मील का पत्थर है। संस्था ने उनके अभियान में 1.75 लाख डॉलर का निवेश कर मतदाताओं को सक्रिय किया।

भारत में जन्मी हाशमी चार वर्ष की आयु में अपने परिवार के साथ अमेरिका आई थीं। उन्होंने एमोरी यूनिवर्सिटी, अटलांटा से अमेरिकी साहित्य में पीएचडी की और करीब तीन दशक तक वर्जीनिया में प्रोफेसर रहीं। वर्ष 2019 में पहली बार चुनाव जीतकर उन्होंने वर्जीनिया सीनेट में प्रवेश किया और तब भी डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

गजाला हाशमी की यह जीत अमेरिका में भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की राजनीतिक पहचान और प्रतिनिधित्व को एक नई ऊंचाई देती है।

Advertisement
Tags :
Ghazala HashmiHindi NewsIndians in VirginiaVirginia Lieutenant GovernorWorld newsगजाला हाशमीवर्जीनिया उपराज्यपालवर्जीनिया में भारतीयवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार
Show comments