Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंजाब में घग्गर का कहर : मानसा के सरदूलगढ़ में घग्गर में नयी दरार, शहर में पानी घुसने का डर

18 जिलों के 1,422 गांव बाढ़ के चपेट में, 35 लोगों की हो चुकी है मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मंगलवार को सरदूलगढ़ में घग्गर नदी टूटने से पानी में डूबे फूस मंडी और साधुएवाला गांव की लिंक रोड का दृश्य। ट्रिब्यून फोटो: पवन शर्मा
Advertisement
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

मानसा, 18 जुलाई

Advertisement

मानसा जिले के सरदूलगढ़ में घग्गर में एक नयी दरार की सूचना मिली है, जिसके बाद पानी सरदूलगढ़ शहर में प्रवेश कर सकता है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो सकती है। मानसा जिले में घग्गर में पांच दरारें हैं और यह चंदपुरा बांध पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पंजाब में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण 35 लोगों की मौत हो गई है, जिससे कई जिलों में बाढ़ आ गई है।

कुल 26,250 लोगों को जलजमाव वाले इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसमें पटियाला में 14,296, रूपनगर में 2,200, मोगा में 250 और लुधियाना में 300 शामिल हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 18 जिलों के 1,422 गांव - तरनतारन, फिरोजपुर, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, होशियारपुर, रूपनगर, कपूरथला, पटियाला, मोगा, लुधियाना, एसएएस नगर, जालंधर, संगरूर, एसबीएस नगर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मनसा और पठानकोट बाढ़ से प्रभावित हैं।

हरियाणा के इलाकों में पानी हुआ कम

हालांकि पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ का पानी कम हो गया है। अधिकारी अभी भी पंजाब के संगरूर जिले में राहत और पुनर्वास कार्यों में लगे हुए हैं और घग्गर नदी के किनारे बने 'धुस्सी बांध' (मिट्टी के तटबंध) में आई दरारों को भी भर रहे हैं। मानसा में घग्गर नदी के किनारे आई 150 फुट चौड़ी दरार को भरने का काम सोमवार को शुरू हो गया। मनसा के बुढलाडा उपमंडल में चंदपुरा बांध के पास एक तटबंध में शनिवार को दरार आ गई। इस दरार से नदी का पानी गोरखनाथ और बीरेवाला डोगरान गांवों में घुस गया है। इन गांवों में पानी का स्तर 6 फीट तक है और अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। आशंका है कि पानी अन्य गांवों में भी प्रवेश कर सकता है।

Advertisement
×