मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Germany Bomb Threat : बम की धमकी से मची अफरा-तफरी, जर्मनी के ओक्टोबरफेस्ट मेला स्थल को किया गया बंद

जर्मनी के ओक्टोबरफेस्ट मेला स्थल को बम की धमकी के बाद बंद किया गया
Advertisement

Germany Bomb Threat : जर्मनी के उत्तरी म्यूनिख में हुए विस्फोट के संदिग्ध अपराधी की ओर से बम की धमकी के बाद पुलिस ने बुधवार सुबह ओक्टोबरफेस्ट मेला स्थल को बंद कर दिया। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई। म्यूनिख पुलिस ने कहा कि यह घटना हालांकि घरेलू विवाद के कारण हुई। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि मृतक ही संदिग्ध अपराधी था या कोई और।

Advertisement

उन्होंने बताया कि एक अन्य व्यक्ति लापता हो गया। पुलिस ने बताया कि इमारत में लगे बमों को निष्क्रिय करने के लिए विशेष दलों को घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मेला स्थल पर अन्य विस्फोटकों की तलाश की तथा लोगों को क्षेत्र छोड़ने को कहा। इस वर्ष का ‘ओक्टोबरफेस्ट' 20 सितम्बर से शुरू हुआ था और यह पांच अक्टूबर को समाप्त होगा।

Advertisement
Tags :
bomb threatDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGermanyGermany bomb threatHindi Newslatest newsnorthern MunichOktoberfest fairgroundदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments