मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Gaza Crisis ‘ट्रंप की शांति योजना पर असमंजस, गाजा में इजराइली हमलों से 57 की मौत’

ट्रंप का प्रस्ताव और विवाद
हमले का प्रतीकात्मक चित्र।
Advertisement

Gaza Crisis गाजा पट्टी में मंगलवार देर रात से बुधवार तक हुए इजराइली हवाई हमलों और गोलीबारी में कम से कम 57 फलस्तीनी मारे गए हैं। यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति प्रस्ताव रखा है।

ट्रंप की योजना के अनुसार, हमास को सभी 48 बंधकों को रिहा करना होगा। इसके बदले इजराइल सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा और युद्धविराम लागू होगा। योजना में हमास से सत्ता छोड़ने और निरस्त्रीकरण की शर्त भी जोड़ी गई है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन इसमें फलस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने का कोई जिक्र नहीं है। यही वजह है कि फलस्तीनी समाज के एक बड़े हिस्से और हमास नेताओं ने इसे ‘इजराइल-समर्थक’ करार दिया है।

Advertisement

मौतों का सिलसिला

नासिर अस्पताल के अनुसार दक्षिणी गाजा में गोलीबारी से 29 लोग मारे गए, जिनमें से 14 लोग उस इलाके में मारे गए जिसे इजराइली सेना ‘सैन्य गलियारा’ बताती है और जहां राहत सामग्री वितरित होती है।

दीर अल-बलाह स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल ने 16 शव दर्ज किए। वहीं ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने बताया कि उनका 42 वर्षीय चिकित्सक उमर हायेक बस का इंतजार करते हुए हमले में मारा गया और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। गाजा सिटी के शिफा अस्पताल में पांच शव पहुंचे, जबकि अन्य अस्पतालों ने सात और मौतों की पुष्टि की है।

सहमति से पहले बातचीत जरूरी

कतर और मिस्र ने कहा है कि ट्रंप की योजना पर सहमति से पहले और बातचीत जरूरी है। वहीं अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने लगातार युद्धविराम की अपील की है। इजराइली सेना ने इन घटनाओं पर अभी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।

कैप्शन: गाजा पट्टी में इजराइली हमलों के बाद अस्पतालों में पहुंच रहे घायलों का इलाज करते डॉक्टर।

 

Advertisement
Tags :
Gaza warHamasIsraelTrump peace planइजराइलगाजा पट्टीगाजा युद्धट्रंप शांति योजनाहमास
Show comments