Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gautam Adani Case: अदाणी रिश्वत मामले पर बोले एन चंद्रबाबू नायडू, अनियमितताओं पर होगी कार्रवाई

अदाणी समूह से जुड़े आरोपों से दक्षिणी राज्य की प्रतिष्ठा और ब्रांड के तौर पर उसकी छवि को ठेस पहुंची है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
एन चंद्रबाबू नायडू। फाइल फोटो
Advertisement

अमरावती, 22 नवंबर (भाषा)

Gautam Adani Case: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के पास पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार और अदाणी समूह से जुड़े कथित रिश्वत घोटाले से संबंधित अमेरिका में दायर “आरोपपत्र रिपोर्ट” है और उन्होंने अनियमितताओं पर कार्रवाई करने का “वादा” किया।

Advertisement

प्रमुख कारोबारी और अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी पर अमेरिकी न्याय विभाग ने सौर ऊर्जा अनुबंधों के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को कथित रूप से 25 करोड़ अमरीकी डालर की रिश्वत देने में उनकी भूमिका के लिए आरोप लगाया है, कारोबारी समूह ने हालांकि इस आरोप का खंडन किया है।

पिछली वाईएसआरसीपी सरकार कथित घोटाले में उलझी हुई है, क्योंकि दावा किया गया है कि सरकारी अधिकारियों को अदाणी समूह से रिश्वत मिली थी। विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उन आरोपों का अध्ययन कर कार्रवाई करेगी। नायडू ने कहा, “मेरे पास वहां (अमेरिका में) दायर सभी आरोपपत्र रिपोर्ट हैं। यह सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। मैं इसका (आरोपों और अभियोग का) अध्ययन करूंगा। इस पर कार्रवाई करूंगा और आपको सूचित करूंगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीनों से तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के नेतृत्व वाली सरकार 2019 से 2024 के बीच हुए कथित भ्रष्टाचार पर चर्चा कर रही है। वाईएसआरसीपी ने बृहस्पतिवार को उसकी अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि अदाणी समूह के साथ कोई सीधा समझौता नहीं हुआ है।

नायडू के मुताबिक वाईएसआरसीपी शासन और अदाणी समूह से जुड़े आरोपों से दक्षिणी राज्य की प्रतिष्ठा और ब्रांड के तौर पर उसकी छवि को ठेस पहुंची है। उन्होंने इसे “बहुत दुखद घटनाक्रम” करार दिया। सदन में कुछ सदस्य चाहते थे कि अगर पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आरोप साबित हो जाते हैं तो उन्हें जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

Advertisement
×