मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Freight train collided: झारखंड में दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, दो चालकों की मौत

Freight train collided: हादसे में चार लोग घायल हुए, अस्पताल में भर्ती
सोशल मीडिया वीडियो ग्रैब।
Advertisement

रांची, एक अप्रैल (भाषा)

Freight train collided: झारखंड के साहिबगंज जिले में सोमवार देर रात दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बिजली कंपनी राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) द्वारा संचालित दो ट्रेन के बीच बरहेट थाना क्षेत्र के भोगनाडीह के पास देर रात करीब तीन बजे टक्कर हुई। जिस पटरी पर यह हादसा हुआ, वह भी एनटीपीसी की है और इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से उसके बिजली संयंत्रों में कोयला पहुंचाने के लिए किया जाता है।

साहिबगंज के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी किशोर तिर्की ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों ट्रन के चालकों की मौत हो गई।''

पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता कौशिक मित्रा ने कहा, ‘‘मालगाड़ी और पटरी दोनों ही एनटीपीसी की हैं। इसका भारतीय रेलवे से कोई लेना-देना नहीं है।''

जिस रेलवे लाइन पर यह हादसा हुआ वह बिहार के भागलपुर जिले में एनटीपीसी के ‘कहलगांव सुपर थर्मल पावर स्टेशन' को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में फरक्का संयंत्र से जोड़ती है।

Advertisement
Tags :
Goods train collidedHindi NewsJharkhand goods train accidentJharkhand newsNational Thermal Power Corporation LimitedNTPC trainएनटीपीसी ट्रेनझारखंड मालगाड़ी दुर्घटनाझारखंड समाचारमालगाड़ी टकराईराष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेडहिंदी समाचार
Show comments