मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood in Texas: टेक्सास में बाढ़ के बाद ‘समर कैंप' से 20 से अधिक लड़कियां लापता

न्यूयॉर्क, 5 जुलाई (एपी) Flood in Texas: दक्षिण-मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के बाद एक ‘समर कैंप' से 20 से अधिक लड़कियां शुक्रवार को लापता हो गईं। चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर गुमशुदा लड़कियों...
Advertisement

न्यूयॉर्क, 5 जुलाई (एपी)

Flood in Texas: दक्षिण-मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ के बाद एक ‘समर कैंप' से 20 से अधिक लड़कियां शुक्रवार को लापता हो गईं। चिंतित परिजनों ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर गुमशुदा लड़कियों के विषय में जानकारी देने की लोगों से अपील की है।

Advertisement

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया कि टेक्सास हिल कंट्री में बारिश के कारण शुक्रवार को कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हो गए। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप' आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं।

लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप' की 23 लड़कियां लापता हैं। बचाव दल नाव और हेलीकॉप्टर से उनकी तलाश कर रहे हैं।

दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें सूचना दी है कि उनकी बेटियों का अब तक पता नहीं चला है। वहीं ‘‘कैंप मिस्टिक'' ने लड़कियों के परिजन को ईमेल कर कहा है कि जिनसे कैंप ने सीधे संपर्क नहीं किया है,उनकी बच्चियां सुरक्षित हैं।

Advertisement
Tags :
Flooding in South-Central TexasHindi NewsTexas floodUS NewsWorld newsटेक्सास बाढ़दक्षिण-मध्य टेक्सास में बाढ़यूएस समाचारवर्ल्ड न्यूजहिंदी समाचार