ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Chhattisgarh IED blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी विस्फोट में पांच सुरक्षाकर्मी घायल

घटना के वक्त विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था सुरक्षा दस्ता
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

बीजापुर (छत्तीसगढ़), 29 सितंबर (भाषा)

Chhattisgarh IED blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से रविवार को पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था।

आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा। अधिकारी ने बताया कि जब वे तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।

Advertisement
Tags :
Bijapur IED blastChhattisgarh IED blastChhattisgarh newsHindi Newsछत्तीगगढ़ समाचारछत्तीसगढ़ आईईडी विस्फोटबीजापुर आईईडी विस्फोटहिंदी समाचार