ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तमिलनाडु में पदयात्रा कर रहे पांच तीर्थयात्रियों की वैन ने कुचला, मौत

तंजावुर (तमिलनाडु), 17 जुलाई (भाषा) Pilgrims crushed: पदयात्रा कर मंदिर जा रहे पांच श्रद्धालुओं की तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह तेज गति से जा रही एक वैन से कुचले जाने के बाद जान चली गई। पुलिस ने यह...
Advertisement

तंजावुर (तमिलनाडु), 17 जुलाई (भाषा)

Pilgrims crushed: पदयात्रा कर मंदिर जा रहे पांच श्रद्धालुओं की तंजावुर-तिरुचि राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की सुबह तेज गति से जा रही एक वैन से कुचले जाने के बाद जान चली गई।

Advertisement

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में एक महिला शामिल है। पुलिस के अनुसार, पुडुकोट्टई जिले के निवासी ये लोग सड़क मार्ग से समयपुरम मरिअम्मन मंदिर जा रहे थे लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई।

सुबह तंजावुर से 30 किलोमीटर दूर वलंबकुडी गांव के पास तिरुचि जा रही वैन ने उन्हें कुचल दिया जिससे एक महिला सहित पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई।

हादसे में घायल हुए दो लोगों को इलाज के लिए तंजावुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Hindi Newspilgrimspilgrims crushedpilgrims deathtamilnadu newstamilnadu pilgrimsतमिलनाडु तीर्थयात्रीतमिलनाडु समाचारतीर्थयात्रियों की मौततीर्थयात्रियों कुचलातीर्थयात्रीहिंदी समाचार