ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Kanwar Yatra accident: झारखंड में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से पांच कांवड़ियों की मौत

लातेहार (झारखंड), एक अगस्त (भाषा) Kanwar Yatra accident: झारखंड के लातेहार जिले में कांवड़ियों के वाहन के तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार तड़के दो नाबालिग सहित पांच कावंड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह...
सांकेतिक फोटो। पीटीआई
Advertisement

लातेहार (झारखंड), एक अगस्त (भाषा)

Kanwar Yatra accident: झारखंड के लातेहार जिले में कांवड़ियों के वाहन के तेज वोल्टेज वाले तार के संपर्क में आने से बृहस्पतिवार तड़के दो नाबालिग सहित पांच कावंड़ियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Advertisement

यह हादसा बालूमथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तम तम टोला में तड़के करीब तीन बजे हुआ। घटना में तीन लोग झुलस भी गए। तीर्थयात्री देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर से लौट रहे थे तभी उनका वाहन बिजली के खंभे से टकरा गया।

बालूमथ के उप-मंडल पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया,‘‘ तेज वोल्टेज वाला तार उनके वाहन पर गिर गया, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए।''

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान रंगीली कुमारी (12), अंजलि कुमारी (15), दिलीप उरांव (29) और सबिता देवी (30) के रूप में की गई है।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsJharkhand Kanwar YatraJharkhand newsKanwar YatraKanwar Yatra AccidentKanwar Yatri Currentकांवड यात्राकांवड़ यात्रा हादसाकांवड़ यात्री करंटझारखंड कांवड़ यात्राझारखंड समाचारहिंदी समाचार