Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Firing on ambulance: जम्मू के अखनूर सेक्टर में सेना की एंबुलेंस पर आतंकियों ने बरसाई गोलियां, मुठभेड़ शुरू

भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो। पीटीआई
Advertisement

जम्मू, 28 अक्टूबर (भाषा)

Firing on ambulance: जम्मू के अखनूर सेक्टर में आतंकवादियों ने सुबह जोगवान में आसन मंदिर के समीप मुख्य सड़क से गुजर रही सेना की एक एम्बुलेंस पर गोलियां चलायी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement

इसके बाद नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, जहां सुरक्षाबलों तथा आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों से निपटने के लिए इलाके में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकवादियों की संख्या तीन है और वे रविवार तथा सोमवार मध्यरात्रि को सीमा पार कर जम्मू में घुसे।

उन्होंने बताया कि आतंकवादी एक मंदिर में घुसे और वे किसी को फोन करने के लिए मोबाइल फोन तलाश रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने एक एंबुलेंस को गुजरते हुए देखा और उस पर गोलियां चलायीं।

एंबुलेंस पर 12 से अधिक गोलियां चलायी गयीं। उन्होंने बताया कि सेना ने पुलिस के साथ मिलकर तुरंत इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों को ढेर करने के लिए तलाश अभियान शुरू किया।

Advertisement
×