Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Firing in School: अमेरिका के स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा ने की फायरिंग, टीचर समेत तीन की मौत

Firing in School: फायरिंग करने वाली छात्रा की भी घटनास्थल पर मौत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फायरिंग के बाद दहशत में बच्चे। रॉयटर्स
Advertisement

मैडिसन (अमेरिका), 17 दिसंबर (एपी)

Firing in School: अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के ‘एबंडैंट लाइफ' स्कूल में सोमवार को एक 15 वर्षीय छात्रा ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक शिक्षक और एक अन्य छात्र की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, गोलीबारी करने वाली छात्रा की भी घटनास्थल पर मौत हो गई।

Advertisement

पुलिस ने सोमवार रात एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह गोलीबारी स्कूल के एक क्लास रूम में हुई। घटना की सूचना दूसरी कक्षा के एक विद्यार्थी ने तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे।

फायरिंग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और मृत छात्रा के परिवार से संपर्क किया जा रहा है।

विस्कॉन्सिन पुलिस ने बताया कि छात्रा की पहचान नताली रूपनो के रूप में हुई है। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने बताया कि गोलीबारी में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में दो छात्र भी शामिल हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बार्न्स ने बताया कि एक शिक्षक और तीन छात्रों को मामूली चोट आई हैं, जिनमें से दो को सोमवार शाम ही छुट्टी दे दी गई। बार्न्स ने कहा, ‘‘इस इमारत में हर बच्चा, हर व्यक्ति पीड़ित है और शायद इस जख्म से कभी नहीं उबर पाएगा... हमें यह पता लगाने और समझने की कोशिश करनी होगी कि आखिर हुआ क्या।''

‘एबंडैंट लाइफ' स्कूल में प्राथमिक शाखा की निदेशक बारबरा वियर्स ने कहा कि गोलीबारी की घटना के दौरान छात्रों ने ‘‘घबराए बिना खुद को अच्छे से संभाला।'' पुलिस ने कहा कि जब अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तो वहां उन्होंने हमलावर छात्रा को मृत पाया। उसने बताया संभवत: हमलावर ने खुदकुशी कर ली थी।

Firing in School: फायरिंग क्यों की, जांच कर रही पुलिस

बार्न्स ने उसके बारे में विस्तार से जानकारी देने से इनकार कर दिया। बार्न्स ने कहा कि किस मकसद से गोलीबारी की गई इस बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस हमलावर छात्रा के माता-पिता से इस बारे में पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी इस बारे में भी जानकारी नहीं है कि गोलीबारी पहले से सुनियोजित थी या नहीं।

Firing in School: स्कूल में पढ़ते हैं लगभग 400 छात्र

‘एबंडैंट लाइफ' एक गैर-सांप्रदायिक ईसाई स्कूल है जिसमें किंडरगार्टन से लेकर हाई स्कूल तक लगभग 400 छात्र पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को मैडिसन के एक घर में तलाशी वारंट जारी किया गया था। स्कूल के किसी व्यक्ति ने पूर्वाह्न 11 बजे से कुछ समय पहले पुलिस को फोन कर हमलावर की सूचना दी थी।

Firing in School: जब फायरिंग हुई तब क्लास चल रही थी

बार्न्स ने कहा कि पुलिसकर्मी केवल पांच किलोमीटर दूरी पर थे, जहां वे प्रशिक्षण ले रहे थे। वे शुरुआती फोन के तीन मिनट बाद स्कूल पहुंचे और तुरंत इमारत में चले गए। बार्न्स ने कहा कि जब गोलीबारी हुई, तब कक्षाएं चल रही थीं। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि स्कूल में यह घटना वास्तव में कहां हुई। घटना के बाद पुलिस ने स्कूल के आस पास की सड़कें बंद कर दीं और जांच कर रहे अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर संघीय एजेंट उपस्थित थे। घटना में पुलिस ने कोई गोलीबारी नहीं की।

Firing in School: इस तरह की हिंसा बर्दाश्त नहींः बाइडेन

एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस (अमेरिकी संसद) से बंदूक के संबंध में सार्वभौमिक पृष्ठभूमि की जांच, ‘नेशनल रेड फ्लैग लॉ' और कुछ बंदूक प्रतिबंधों को पारित करने का आह्वान किया। बाइडेन ने कहा, ‘‘कभी भी इस तरह की हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता, जो बच्चों, उनके परिवारों को आघात पहुंचाए और पूरे समुदाय को अलग-थलग कर दे।'' उन्होंने विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स और मैडिसन के मेयर सत्या रोड्स-कॉनवे से बात की और अपना समर्थन दिया। एवर्स ने कहा कि यह कल्पना करना भी मुश्किल है कि कोई बच्चा या शिक्षक स्कूल जाए और कभी घर वापस नहीं आए।

Advertisement
×