मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Firing at Bondi Beach: ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी, नौ लोगों की मौत, एक हमलावर भी ढेर

Firing at Bondi Beach: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।...
सिडनी के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद आपातकालीन कर्मी एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए। एपी/पीटीआई
Advertisement

Firing at Bondi Beach: ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के बॉन्डी बीच पर रविवार को दो बंदूकधारियों की अंधाधुंध गोलीबारी में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने एक हमलावर को मार गिराया जबकि एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस हमले में 11 लोग घायल भी हुए हैं। उसने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। सिडनी की न्यू साउथ वेल्स पुलिस के एक बयान के अनुसार, हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत 11 लोग घायल हुए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इस हमले का मकसद क्या था। यहूदी त्योहार हनुक्का की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों लोग बॉन्डी बीच पर ‘चानुका बाय द सी' नामक कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे।

पुलिस ने कहा कि उसका अभियान जारी है और ‘‘आसपास के इलाके में मिली कई संदिग्ध वस्तुओं'' की जांच विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि कोई व्यक्ति बंदूकधारियों में से एक को पकड़कर उससे हथियार छीन लेता है और फिर वही हथियार उस पर तान देता है।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि उनकी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘बॉन्डी बीच के दृश्य चौंकाने वाले और दुखद हैं। पुलिस और आपातकालीन कर्मी मौके पर मौजूद हैं और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयासरत हैं।''

Advertisement
Tags :
Bondi Beach shootingHindi NewsSydney Bondi BeachSydney newsWorld newsबॉन्डी बीच पर गोलीबारीवर्ल्ड न्यूजसिडनी बॉन्डी बीचसिडनी समाचारहिंदी समाचार
Show comments