Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Firing at birthday party: पिजौंर में बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग, एक युवती समेत तीन की मौत

Firing at birthday party: जीरकपुर से बर्थडे पार्टी मनाने आए थे युवक-युवतियां
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिंजौर, 23 दिसंबर (निस)

Firing at birthday party: पिंजौर के गांव बुर्ज कोटियां स्थित एक होटल में गत देर रात्रि हुई गोलीबारी में दो युवकों और एक युवती की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 2:30 बजे हुई, जब कुछ अज्ञात हमलावरों ने होटल के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठे तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। मृतकों में विक्की और विनीत (दिल्ली निवासी) और निया (हिसार कैंट निवासी) शामिल हैं।

Advertisement

घटना के समय मृतक अपने दोस्त रोहित भारद्वाज (जीरकपुर निवासी) के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने होटल आए थे। पार्टी में 8-10 युवक और 8-10 युवतियां मौजूद थीं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सल्तनत होटल के मैनेजर और कर्मचारी फरार पाए गए। पुलिस उपायुक्त हिमाद्री कौशिक और एसीपी अरविंद कंबोज ने घटनास्थल पर छानबीन की। तीनों शवों को पंचकूला सेक्टर 6 के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि विक्की और विनीत सगे मामा-भांजे थे। विक्की के खिलाफ 2019 में एक आपराधिक मामला दर्ज था। प्रारंभिक जांच में इसे गंगवार से जुड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस मृतकों के दोस्तों से पूछताछ कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

गौरतलब है कि यह होटल एक पुलिस डीआईजी का बताया जा रहा है, जिससे मामले ने और तूल पकड़ लिया है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।

Advertisement
×