Fire in Iraq: इराक के अल-कुट शहर के मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौत
Fire in Iraq: पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक हाइपरमार्केट (मॉल) में बुधवार रात भीषण आग लगने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई, राज्य समाचार एजेंसी INA ने वीरवार को प्रांतीय गवर्नर के हवाले से यह जानकारी दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पांच मंजिला इमारत को आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है, जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
मॉल में आग किस वजह से लगी, इसका कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। राज्यपाल ने बताया कि घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर जारी की जाएगी।
INA की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर ने मॉल और बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे की जवाबदेही तय की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के अनुसार, आग देर रात लगी और तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। दमकल और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।