Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ब्राजील में UN COP30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर आग लगी, 21 लोग घायल

Fire on climate conference: ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र COP30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ब्राज़ील के बेलेम में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP30) के ब्लू ज़ोन देशों के मंडप में लगी आग बुझाने के लिए लोग अग्निशामक यंत्रों का इस्तेमाल करते हुए। रॉयटर्स फोटो
Advertisement

Fire on climate conference: ब्राजील के बेलेम में जारी संयुक्त राष्ट्र COP30 जलवायु सम्मेलन के मुख्य आयोजन स्थल पर आग लगने से कम से कम 21 लोग घायल हो गए तथा हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा।

आग बृहस्पतिवार दोपहर लगभग दो बजे उस ‘ब्लू जोन' में लगी, जहां बैठकें, वार्ताएं होती हैं तथा देश-वार पवेलियन, मीडिया केंद्र और उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों के कार्यालय मौजूद हैं। आग लगने की खबर फैलते ही लोग निकास द्वारों से बाहर की ओर भागने लगे।

Advertisement

प्राधिकारियों ने सुरक्षा जांच के लिए आयोजन स्थल को बंद कर दिया और करीब छह घंटे बाद शाम 8:40 बजे इसे फिर से खोला। हालांकि, वह क्षेत्र बंद रखा गया, जहां आग लगी थी।

Advertisement

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 21 लोगों को चिकित्सा सहायता मिली है।''

घायलों में से 19 को धुएं के कारण सांस लेने में समस्या हुई, जबकि दो लोगों ने बेचैनी की शिकायत की। आग से किसी के झुलसने की खबर नहीं है।

बयान के अनुसार, ‘‘मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई और 12 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शेष लोगों का इलाज बेलेम के चिकित्सा केंद्रों में किया जा रहा है।''

ऐसी जानकारी है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस भी घटनास्थल पर मौजूद थे और उन्हें सुरक्षा टीम ने तुरंत बाहर निकाला। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ ‘ब्लू जोन' के अंदर मौजूद थे, लेकिन सभी सुरक्षित बाहर निकल आए।

जलवायु परिवर्तन संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) ने सभी प्रतिभागियों को भेजे ईमेल में कहा कि व्यापक सुरक्षा मूल्यांकन के बाद स्थल को पूरी तरह सुरक्षित घोषित कर दिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र COP30 के अध्यक्ष और यूएनएफसीसीसी ने एक संयुक्त बयान में कहा, ‘‘हमारे सामने अब भी बहुत काम बाकी है और हमें विश्वास है कि सभी प्रतिनिधि एकजुटता और दृढ़ संकल्प के साथ वार्ताओं में लौटेंगे ताकि इस सीओपी को सफल बनाया जा सके।''

बाद में जारी बयान में कहा गया कि आग को छह मिनट के भीतर नियंत्रित कर लिया गया था। सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन रूपरेखा सम्मेलन के अंतर्गत होने वाले वार्षिक सीओपी में 190 से अधिक देशों के वार्ताकार भाग ले रहे हैं। COP30 का आयोजन ब्राजील के अमेजन क्षेत्र के बेलेम में 10 से 21 नवंबर तक हो रहा है।

Advertisement
×