Rajinikanth ill: फिल्म अभिनेता रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर
परिवार या अस्पताल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया
Advertisement
चेन्नई, 1 अक्टूबर (भाषा)
Rajinikanth ill: सुप्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत को सोमवार देर रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 73 वर्षीय अभिनेता की हालत स्थिर है और उन्हें एक पूर्व निर्धारित चिकित्सा प्रक्रिया (इलेक्टिव प्रोसीजर) के लिए अस्पताल लाया गया है, जिसे मंगलवार को पूरा किया जाएगा।
Advertisement
अभी तक उनके परिवार या अस्पताल की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। अभिनेता के प्रशंसकों और फिल्म जगत के लोगों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है और उनकी स्थिति चिंताजनक नहीं है।
Advertisement
×