मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fighter Jet Emergency landing: तिरुवनंतपुरम में आपात स्थिति में उतरा ब्रिटेन का लड़ाकू विमान

तिरुवनंतपुरम, 15 जून (भाषा) Fighter Jet Emergency landing: ईंधन खत्म होने के बाद शनिवार रात एक ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने रविवार को...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

तिरुवनंतपुरम, 15 जून (भाषा)

Fighter Jet Emergency landing: ईंधन खत्म होने के बाद शनिवार रात एक ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान को यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

सूत्रों ने रविवार को बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि विमान ने एक विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी और यह रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित उतर गया। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि हवाई अड्डा प्राधिकारियों ने सुचारू एवं सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन स्थिति की घोषणा की।

उन्होंने कहा, ‘‘पायलट ने कम ईंधन की सूचना दी और उतरने की अनुमति मांगी। पूरी स्थिति से शीघ्रता और पेशेवर तरीके से निपटा गया।'' विमान फिलहाल हवाई अड्डे पर ही खड़ा है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार के संबंधित अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान में ईंधन भरा जाएगा।

ब्रिटिश एफ-35 विमान को सुरक्षा कारणों से आपात लैंडिंग की अनुमति दी गई : भारतीय वायुसेना

ब्रिटिश एफ-35 लड़ाकू विमान के शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग के बीच भारतीय वायुसेना ने रविवार को कहा कि वह इस बारे में ‘‘पूरी तरह से अवगत'' है और उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को लैंडिंग की सुविधा प्रदान की।

सूत्रों के अनुसार, विमान ने किसी विमानवाहक पोत से उड़ान भरी थी, लेकिन ईंधन कम होने के कारण उसे आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विमान रात करीब साढ़े नौ बजे सुरक्षित रूप से उतरा। भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘एफ-35 के मार्ग परिवर्तन की यह सामान्य घटना है। मामले से भारतीय वायुसेना पूरी तरह से अवगत है और उसने उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान को उतारे जाने की सुविधा दी।''

उन्होंने कहा, ‘‘सभी तरह की सहायता दी जा रही है और भारतीय वायुसेना सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में है।'' विमान फिलहाल हवाई अड्डे पर है।

Advertisement
Tags :
British plane in IndiaBritish plane landingEmergency landing of fighter planeHindi Newsब्रिटिश विमान लैंडिंगभारत में ब्रिटिश विमानलड़ाकू विमान की आपात लैंडिंगहिंदी समाचार