Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fed Governor Fired ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त किया

Fed Governor Fired अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो। रॉयटर्स
Advertisement

Fed Governor Fired अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार देर रात फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कुक पर संपत्ति ऋण धोखाधड़ी का आरोप है।

ये आरोप ट्रंप द्वारा नियुक्त बिल पुल्टे ने लगाए थे, जो ‘फैनी मेई’ और ‘फ्रेडी मैक’ को नियंत्रित करने वाली एजेंसी से जुड़े हैं। ट्रंप ने दावा किया कि कुक ने इस्तीफा देने से इनकार किया था, जिसके बाद उन्हें पद से हटाने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

फेडरल रिजर्व बोर्ड में कुल सात सदस्य हैं और ट्रंप के इस कदम के आर्थिक व राजनीतिक असर गहरे माने जा रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि यह कदम अमेरिका की स्वतंत्र एजेंसियों पर नियंत्रण पाने की ट्रंप प्रशासन की नवीनतम कोशिश है।

ट्रंप पहले भी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की ब्याज दरों में कटौती न करने को लेकर आलोचना कर चुके हैं और उन्हें हटाने की धमकी भी दे चुके हैं। कुक को हटाने के बाद ट्रंप अब अपने किसी करीबी को बोर्ड में नियुक्त कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा है कि वे केवल उन्हीं अधिकारियों को नियुक्त करेंगे, जो ब्याज दरों में कटौती के पक्षधर होंगे।

Advertisement
×