मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Farmers Movement किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पटियाला के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया 

पटियाला, 24 मार्च (ट्रिन्यू) लगातार 118 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सरकार ने अचानक पटियाला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। इससे पहले, उन्हें जालंधर कैंटोनमेंट स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कड़ी...
Advertisement

पटियाला, 24 मार्च (ट्रिन्यू)

लगातार 118 दिनों से अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सरकार ने अचानक पटियाला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। इससे पहले, उन्हें जालंधर कैंटोनमेंट स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा में रखा गया था, जहां किसान नेताओं को उनसे मिलने से रोकने के लिए विशेष सुरक्षा तैनात थी।

Advertisement

डल्लेवाल को पटियाला शिफ्ट करने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि पटियाला ही वह जगह है जहां संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आंदोलनकारियों ने शंभू और खनौरी सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया था।

सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात सरकार ने गुपचुप तरीके से उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया। दिलचस्प बात यह है कि यह अस्पताल एक सेवानिवृत्त पंजाब पुलिस अधिकारी द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो अब प्रशासनिक कार्य देख रहे हैं।

गुपचुप तरीके से हुआ स्थानांतरण

डल्लेवाल को पटियाला लाने से पहले 19 मार्च को मोहाली से हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें कई स्थानों पर ले जाकर रखा। अंततः उन्हें जालंधर कैंटोनमेंट में रखा गया, जहां किसान संगठनों की उपस्थिति लगभग नहीं के बराबर थी।

अब किसान संघ नेताओं का मानना है कि पटियाला शिफ्ट होने से उनके मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं और वे आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बना सकते हैं। हालांकि, राज्य पुलिस के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

Advertisement
Tags :
Agriculture LawsDemonstrationFarmer Protestgovernmenthunger strikeJagjit Singh DallewalJalandhar CantonmentPatialaPunjab PoliceSamyukt Kisan Morchaअनशन’किसान आंदोलनकृषि कानूनजगजीत सिंह डल्लेवालजालंधर कैंटोनमेंटपंजाब पुलिसपटियालाविरोध-प्रदर्शनसंयुक्त किसान मोर्चासरकार