मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

End of love story: पाकिस्तानी लवर से मिलने अमेरिका से पहुंची महिला, फिर जो हुआ वह चौका देने वाला था

End of love story: निराश होकर वह मेमन के घर के बाहर डेरा डालकर बैठ गईं
सांकेतिक फोटो istockphoto
Advertisement

चंडीगढ़, 6 जनवरी (ट्रिन्यू)

End of love story:  पाकिस्तानी प्रेमी के लिए एक महिला अमेरिका से सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गई, लेकिन उसके साथ वहां जो कुछ हुआ वह सब उसके लिए अप्रत्याशित था। हालत यह हो गई कि उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई।

Advertisement

न्यूयॉर्क निवासी ओनिजाह एंड्रयू रॉबिन्सन अपने 19 वर्षीय ऑनलाइन दोस्त निदाल अहमद मेमन से शादी करने के इरादे से पाकिस्तान आई थीं, लेकिन उनका यह सपना अधूरा रह गया।

रॉबिन्सन जब कराची पहुंचीं तो मेमन के परिवार ने इस रिश्ते को स्वीकारने से इन्कार कर दिया। इससे निराश होकर वह मेमन के घर के बाहर डेरा डालकर बैठ गईं। इस दौरान उनका वीजा भी समाप्त हो गया, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।

मामले ने पकड़ा तूल

रॉबिन्सन की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जब पाकिस्तानी कार्यकर्ता और यूट्यूबर ज़फ़र अब्बास ने उनकी मदद के लिए आवाज उठाई। इसके बाद सिंध के गवर्नर कमरान खान टेसोरी ने हस्तक्षेप किया और उन्हें वापस अमेरिका भेजने के लिए वीजा की समस्या हल करने और टिकट की व्यवस्था करने की पेशकश की।

वापस लौटने से इन्कार

रॉबिन्सन ने वापस लौटने से इन्कार कर दिया और अजीबोगरीब मांगें रखनी शुरू कर दीं। उन्होंने मीडिया के सामने पाकिस्तानी नागरिकता की मांग की और मेमन से हर हफ्ते 3,000 डॉलर देने की डिमांड कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से 1,00,000 डॉलर और 20,000 डॉलर नकद की मांग कर सबको चौंका दिया। जब उनसे पूछा गया कि इस पैसे का क्या करेंगी, तो उन्होंने कहा, "यह मेरे धर्म के खिलाफ है कि मैं तुम लोगों को अपने काम के बारे में बताऊं।"

मानसिक स्वास्थ्य की जांच के लिए अस्पताल में भर्ती

रॉबिन्सन के बेटे जेरेमिया एंड्रयू रॉबिन्सन ने दावा किया कि उनकी मां बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। इसके बाद, उन्हें कराची के जिन्ना पोस्टग्रेजुएट अस्पताल के मनोरोग विभाग में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मानसिक स्थिति की जांच की गई। आखिरकार, महीनों तक पाकिस्तान में रहने के बाद, रॉबिन्सन को अमेरिका लौटने की मंजूरी मिल गई। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अब अमेरिका वापस जा रही हैं।

Advertisement
Tags :
American Girlfriendend of love storyHindi NewsLove Storypakistani boyfriendअमेरिकन प्रेमिकापाकिस्तानी प्रेमीप्रेम कहानीप्रेम कहानी का अंतहिंदी समाचार
Show comments