ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

UP के पीलीभीत में मुठभेड़, 3 खालिस्तान समर्थक आतंकी ढेर; गुरदासपुर पुलिस चौकी पर किया था हमला

Khalistan terrorist killed in encounter: पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने मार गिराया
Advertisement

पीलीभीत/चंडीगढ़ (उप्र), 23 दिसंबर (भाषा)

Khalistan terrorist killed in encounter: पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में कथित रूप से संलिप्त तीन संदिग्ध आतंकवादी सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए।

Advertisement

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इसे पाकिस्तान प्रायोजित ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स' मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी करार दिया।

अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। मुठभेड़ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि तीनों गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले में संलिप्त थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। ''

अमिताभ यश ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पास से दो एके-47 राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल तथा कई कारतूस बरामद किए गए हैं।

पंजाब पुलिस प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा, ‘‘पाकिस्तान प्रायोजित खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस के एक संयुक्त अभियान में संगठन के तीन सदस्य मारे गए, जिन्होंने पुलिस दल पर गोलीबारी की।''

उन्होंने कहा कि यह आतंकी मॉड्यूल पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमलों में संलिप्त है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पूरे आतंकी मॉड्यूल का खुलासा करने के लिए जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
encounter in PilibhitKhalistan terrorist killed in encounterKhalistan Zindabad ForceKZFpunjab newsPunjab Policeकेजेडएफखालिस्तान जिंदाबाद फोर्सपंजाब पुलिसपंजाब समाचारपीलीभीत में मुठभेड़मुठभेड़ में खालिस्तान आतंकी ढेर