मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झारखंड में CRPF के कोबरा कमांडो व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, आठ नक्सली ढेर

Jharkhand encounter: कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगल युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है
फाइल फोटो
Advertisement

रांची, 21 अप्रैल (भाषा)

Jharkhand encounter: झारखंड के बोकारो जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा कमांडो और पुलिस के साथ सोमवार सुबह मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए।

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई। उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन' (कोबरा) के अभियान में आठ नक्सली मारे गए और एक एके सीरीज राइफल, तीन इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल' (एसएलआर), आठ देसी बंदूक एवं एक पिस्तौल बरामद की गई।

अधिकारियों बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगलों में युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है।

Advertisement
Tags :
Bokaro encounterCRPF Cobra CommandoHindi NewsJharkhand encounterNaxalite killedझारखंड मुठभेड़नक्सली ढेरबोकारो मुठभेड़सीआरपीएफ कोबरा कमांडोहिंदी समाचार