ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

एलन मस्क की SpaceX ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट, धरती पर वापसी में हुआ क्रैश

टेक्सास (अमेरिका), 28 मई (एपी) SpaceX Rocket Starship: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट 28 मई को सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार) टेक्सास के बोका चिका...
वीडियोग्रैब
Advertisement

टेक्सास (अमेरिका), 28 मई (एपी)

SpaceX Rocket Starship: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 9वां टेस्ट 28 मई को सुबह 5 बजे (भारतीय समयानुसार) टेक्सास के बोका चिका से किया। लॉन्चिंग के लगभग 30 मिनट बाद रॉकेट ने नियंत्रण खो दिया और पृथ्वी के वातावरण में प्रवेश करते ही नष्ट हो गया।

Advertisement

एक के बाद एक लगातार दो विस्फोटों के बाद ‘स्पेसएक्स' के विशाल रॉकेट ‘स्टारशिप' का फिर से प्रक्षेपण किया गया जो असफल रहा। अमेरिका की निजी वांतरिक्ष और अंतरिक्ष परिवहन सेवा कंपनी ‘स्पेसएक्स' ने ‘स्टारशिप' का फिर से प्रक्षेपण किया था, लेकिन यान नियंत्रण से बाहर हो गया और टूटकर अपने मुख्य उद्देश्यों से चूक गया।

टेक्सास के दक्षिणी सिरे पर ‘स्पेसएक्स' के प्रक्षेपण स्थल ‘स्टारबेस' से 123 मीटर लंबे रॉकेट ने अपनी नौवीं ‘प्रायोगिक' उड़ान भरी। इस प्रयोग के बाद कई नकली उपग्रहों को छोड़ने की उम्मीद की थी, लेकिन यान का दरवाजा पूरी तरह से नहीं खुल सका और परीक्षण विफल हो गया। इसके बाद यान अंतरिक्ष में घूमते हुए अनियंत्रित होकर हिंद महासागर में गिरकर नष्ट हो गया।

‘स्पेसएक्स' ने बाद में पुष्टि की कि अंतरिक्ष यान ‘‘अनिर्धारित'' तरीके से टूटकर फट गया। कंपनी ने एक ऑनलाइन बयान में कहा, ‘‘टीम डेटा की समीक्षा करना जारी रखेगी और अगले परीक्षण की दिशा में काम करेंगी।''

‘स्पेसएक्स' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में उल्लेख किया कि पिछली दो बार की विफलताओं से सीख लेते हुए इस बार के परीक्षण में ‘‘बड़ा सुधार'' किया गया था। पूर्व के परीक्षण में ‘स्टारशिप' के यान का मलबा अटलांटिक के ऊपर जलकर नष्ट हो गया था। हालिया विफलता के बावजूद मस्क ने आगे और प्रक्षेपण का वादा किया।

मस्क की ‘स्टारशिप' चंद्रमा और मंगल की यात्रा के लिए भेजी जाएगी और यह पहली बार है जब प्रक्षेपण में पुन:प्रयुक्त बूस्टर का इस्तेमाल किया गया था। ‘स्पेसएक्स' के फ्लाइट कमेंटेटर डैन ह्यूट ने कहा, ‘‘एक समय पर बूस्टर से संपर्क टूट गया और यान टुकड़ों में टूटकर मैक्सिको की खाड़ी में जा गिरा, जबकि अंतरिक्ष यान हिंद महासागर की ओर बढ़ रहा था। इसके बाद संभवत: ईंधन रिसाव के कारण अंतरिक्ष यान नियंत्रण से बाहर हो गया।''

Advertisement
Tags :
Elon MuskHindi Newsmost powerful rocket StarshipSpaceX rocket Starshipएलन मस्कसबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिपस्पेसएक्स रॉकेट स्टारशिपहिंदी समाचार