ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Elon Musk ने भारत की चुनावी प्रक्रिया की प्रशंसा की, कैलिफोर्निया पर कसा तंज

भारत में जहां चुनाव का लक्ष्य धोखाधड़ी नहीं, बल्कि निष्पक्षता है
एलन मस्क। -फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)

Election through EVM: टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने भारतीय चुनावी प्रणाली की तेज़ी और दक्षता की तारीफ करते हुए अमेरिका, खासकर कैलिफोर्निया (California), की धीमी मतगणना प्रक्रिया पर व्यंग्य किया है। मस्क ने एक्स (X, पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा, "भारत ने 640 मिलियन (640 million) वोट एक दिन में गिने। कैलिफोर्निया अब भी वोट गिन रहा है।"

Advertisement

एलन मस्क ने यह प्रतिक्रिया एक खबर को साझा करते हुए दी, जिसका शीर्षक था, "भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट कैसे गिने"। पोस्ट के साथ यह भी लिखा गया था, "भारत में जहां चुनाव का लक्ष्य धोखाधड़ी नहीं, बल्कि निष्पक्षता है।"

एक अन्य पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा,"भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोट गिने, जबकि कैलिफोर्निया 18 दिनों बाद भी 15 मिलियन वोट गिन नहीं पाया।" कैलिफोर्निया, जो अमेरिका का सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है, में मतगणना धीमी गति से चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में 16 मिलियन वोट डाले गए थे, जिनमें से अब भी 300,000 से अधिक बैलट्स की गिनती बाकी है।

धीमे मतगणना के कारण

एलन मस्क का व्यंग्य और अमेरिका की स्थिति

मस्क के बयान ने अमेरिकी चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, विशेष रूप से उन राज्यों में जहां मेल-इन वोटिंग का व्यापक उपयोग होता है। 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान भी अमेरिका की धीमी मतगणना प्रक्रिया की आलोचना हुई थी। मस्क के बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय चुनाव प्रणाली की तेज़ी और पारदर्शिता को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं, वहीं अमेरिका में मतगणना प्रक्रिया को सुधारने की मांग उठने लगी है।

Advertisement
Tags :
Election Commission of IndiaElon MuskEVMEVM ElectionsHindi NewsIndia Election ProcessX Social Mediaईवीएमईवीएम से चुनावएक्स सोशल मीडियाएलन मस्कभारत चुनाव आयोगभारत चुनाव प्रक्रियाहिंदी समाचार