Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Elon Musk Politics सियासत में मस्क का बड़ा दांव : ट्रंप खेमे को ललकार, नयी पार्टी की घोषणा का संकेत

वॉशिंगटन, 1 जुलाई (एजेंसी) Elon Musk Politics टेस्ला और स्पेस X के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारी-भरकम टैक्स कटौती और खर्च बिल का तीखा विरोध करते हुए सोमवार को वॉशिंगटन की राजनीति में एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

वॉशिंगटन, 1 जुलाई (एजेंसी)

Elon Musk Politics टेस्ला और स्पेस X के प्रमुख एलन मस्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारी-भरकम टैक्स कटौती और खर्च बिल का तीखा विरोध करते हुए सोमवार को वॉशिंगटन की राजनीति में एक बार फिर भूचाल ला दिया। मस्क ने उन सांसदों को सीधे चेताया है जिन्होंने चुनावों में खर्चों में कटौती का वादा किया था, लेकिन अब इस खर्चीले बिल का समर्थन कर रहे हैं।

Advertisement

'अगर ये मेरी ज़िंदगी की आखिरी कोशिश भी हो तो... '

मस्क ने कहा कि जो सांसद खर्च घटाने का वादा कर सत्ता में आए और अब इस बिल का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए। और अगर यह मेरी ज़िंदगी की आखिरी कोशिश भी हो, तो भी मैं सुनिश्चित करूंगा कि वे अगला चुनाव न जीत पाएं।

'पॉर्की पिग पार्टी' कहकर उड़ाया मजाक

मस्क ने मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था पर हमला करते हुए अमेरिका को “वन पार्टी कंट्री” करार दिया और कहा कि अब वक्त आ गया है “एक ऐसी राजनीतिक पार्टी बनाने का, जिसे वाकई आम लोगों की परवाह हो।”

मस्क ने मज़ाक उड़ाते हुए मौजूदा व्यवस्था को “PORKY PIG PARTY” कहा — यानी मोटे सरकारी खर्चों की पार्टी।

DOGE पर मिट्टी डाल देगा बिल?

मस्क का दावा है कि यह कानून राष्ट्रीय कर्ज़ को खतरनाक स्तर तक बढ़ा देगा और उनकी ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)’ योजना से की गई करोड़ों डॉलर की बचत को मिटा देगा। गौरतलब है कि यह योजना ट्रंप प्रशासन के दौरान मस्क की अगुवाई में शुरू हुई थी।

राजनीतिक रिश्तों में दरार

यह विवाद मस्क और ट्रंप के रिश्तों में आई दरार को और गहरा कर रहा है। जबकि हाल ही में मस्क ने ट्रंप के प्रचार अभियान में करीब 300 मिलियन डॉलर का निवेश किया था, अब दोनों के बीच मतभेद सार्वजनिक हो चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी चिंता है कि यह विवाद 2026 के मध्यावधि चुनावों में पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है।

टेस्ला को भी झटका

मस्क की बयानबाज़ी और ट्रंप से टकराव का असर टेस्ला के शेयरों पर भी पड़ा। कंपनी के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और कुछ दिनों में ही बाजार पूंजीकरण से करीब 150 अरब डॉलर उड़ गए। हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ।

Advertisement
×