Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ट्रंप समर्थित Stargate AI डेटा सेंटर परियोजना को लेकर ऑल्टमैन से भिड़े एलन मस्क

Stargate AI Data Center: ट्रंप ने की है 500 बिलियन डॉलर तक के निवेश वाले एक संयुक्त उद्यम की घोषणा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो।
Advertisement

वाशिंगटन, 23 जनवरी (एपी)

Stargate AI Data Center: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित ‘स्टारगेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंफ्रास्ट्रक्चर' परियोजना को लेकर एलन मस्क ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन से भिड़ गए हैं।

Advertisement

ट्रंप ने मंगलवार को ओरेकल और सॉफ्टबैंक के साथ ओपनएआई की नयी साझेदारी के माध्यम से 500 बिलियन डॉलर तक के निवेश वाले एक संयुक्त उद्यम की स्थापना को लेकर बात की थी।

स्टारगेट नामक इस नयी परियोजना के तहत, तेजी से विकसित हो रही एआई प्रौद्योगिकी के विस्तृत विकास के लिए आवश्यक डेटा केंद्रों और बिजली उत्पादन का निर्माण शुरू किया जा रहा है।

इस परियोजना में 100 अरब डॉलर का प्रारंभिक निजी निवेश होना है और बाद में इसमें पांच गुणा वृद्धि हो सकती है। ट्रंप के करीबी सलाहकार और चुनाव प्रचार अभियान के लिए पैसे देने वाले मस्क अब सरकार की खर्चों में कटौती से जुड़ी पहल का नेतृत्व कर रहे हैं।

मस्क ने परियोजना की घोषणा के कुछ घंटों बाद इसके निवेश के मूल्य पर सवाल उठाया। मस्क ने ‘एक्स' पर लिखा, “उनके पास पैसा नहीं है। सॉफ्टबैंक के पास 10 अरब डॉलर से भी कम धनराशि है। मुझे इस बारे में अच्छे स्रोत से जानकारी मिली है।”

ऑल्टमैन ने बुधवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मस्क “गलत हैं, और आप यह बात अच्छी तरह जानते हैं।”

ऑल्टमैन ने लिखा, "यह (स्टारगेट परियोजना) देश के लिए बहुत अच्छी है। मुझे पता है कि जो देश के लिए अच्छा है, वह हमेशा आपकी कंपनियों के लिए इष्टतम नहीं होता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आपकी नई भूमिका में आप ज्यादातर (अमेरिका को) आगे रखेंगे।"

Advertisement
×