Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चेन्नई में Lottery King सैंटियागो मार्टिन के परिसरों पर ED की दबिश, चुनावी बॉन्ड योजना में सर्वाधिक चंदा दिया था

सिक्किम लॉटरी की प्रमुख वितरक मार्टिन की कंपनी फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फाइल फोटो। स्रोत एक्स अकाउंट @AnshumanSail
Advertisement

चेन्नई, 14 नवंबर (भाषा)

Lottery King Santiago Martin: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बृहस्पतिवार को चेन्नई के 'लॉटरी किंग' सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के तहत फिर से उसके परिसरों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Advertisement

मार्टिन ने राजनीतिक दलों को चंदे के लिए लाई गई चुनावी बॉन्ड योजना के तहत सर्वाधिक 1,300 करोड़ रुपये से अधिक चंदा दिया था। उसके परिसरों पर छापेमारी की यह कार्रवाई मद्रास हाई कोर्ट द्वारा हाल ही में ED को मार्टिन के खिलाफ जांच आगे बढ़ने की अनुमति देने के बाद हुई है क्योंकि तमिलनाडु पुलिस ने उसके और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी को बंद करने का फैसला किया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था।

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को चेन्नई और कुछ अन्य स्थानों पर मार्टिन से संबद्ध कई परिसरों की तलाशी ली गई। संघीय एजेंसी ने पिछले साल मार्टिन के खिलाफ केरल में राज्य लॉटरी की धोखाधड़ी से बिक्री करके सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े एक मामले में लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।

सिक्किम लॉटरी की प्रमुख वितरक मार्टिन की कंपनी ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड' है और ED 2019 से तमिलनाडु में ‘लॉटरी किंग' के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन के खिलाफ जांच कर रहा है। मार्टिन हाल ही में तब चर्चा में आया था जब चुनाव आयोग के आंकड़ों के माध्यम से यह बात सामने आई थी कि उसकी कंपनी (फ्यूचर गेमिंग) 2019 और 2024 के बीच राजनीतिक दलों को चंदे के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चुनावी बॉन्ड की सबसे बड़ी खरीदार थी।

मद्रास हाई कोर्ट ने पिछले महीने मार्टिन और उससे संबद्ध लोगों के खिलाफ ED के मामले को जारी रखने की अनुमति दी थी और निचली अदालत के आदेश को खारिज कर दिया था। निचली अदालत ने चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा मार्टिन के चेन्नई स्थित घर से ‘‘बेहिसाबी'' 7.2 करोड़ रुपये की जब्ती से संबंधित मामले में दायर ‘क्लोजर रिपोर्ट' को स्वीकार कर लिया था।

Advertisement
×