ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

RG Kar Hospital वित्तीय अनियमितता मामले में ED ने की छापामारी

ईडी के साथ सीबीआई भी सरकारी अस्पताल में अनियमितताओं की जांच कर रही
संदीप घोष। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

कोलकाता, 12 सितंबर (भाषा)

RG Kar Hospital: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी' लोगों के आवासों और कार्यालयों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की।

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि ईडी के अधिकारियों ने कोलकाता के ताला इलाके में चंदन लोहया के फ्लैट और कालिंदी स्थित कार्यालय में छापे मारे। ईडी की एक अन्य टीम ने उत्तर 24 परगना जिले के चिनार पार्क स्थित घोष के पैतृक घर पर भी छापेमारी की।

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'हमारे अधिकारी लोहया और उनकी पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं। घोष ने टेंडर देने में उनकी मदद की थी।' उन्होंने कहा, 'ईडी की एक अन्य टीम आरजी कर अस्पताल को उपकरण की आपूर्ति करने वाले संस्थान के कार्यालय में भी दस्तावेजों की जांच कर रही है। सरकारी अस्पताल और संस्थान के बीच कुछ संदिग्ध लेन-देन है।'

ईडी के साथ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) भी सरकारी अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में घोष और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

Advertisement
Tags :
Hindi NewsKolkata doctor caseKolkata newsRG Kar HospitalRG Kar Hospital IrregularitiesSandeep Ghoshआरजी कर अस्पतालआरजी कर अस्पताल अनियमितताकोलकाता डाक्टर केसकोलकाता समाचारसंदीप घोषहिंदी समाचार