ईडी ने ‘मुआफी जमीन’ के दुरुपयोग से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत पंजाब और चंडीगढ़ में अकाली दल के एक नेता के ठिकानों समेत विभिन्न परिसरों पर बुधवार को छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि वाहिद संधार शुगर्स लिमिटेड और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत आठ स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि इस अभियान के दौरान फगवाड़ा चीनी मिल, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता जरनैल सिंह वाहिद के आवास और उनके परिवार के स्वामित्व वाले एक जिम पर छापा मारा गया। वाहिद पहले एनआरआई साझेदार सुखबीर सिंह संदल के साथ इस चीनी मिल के सह-मालिक थे, लेकिन अब इसे सुल्तानपुर लोधी के विधायक राणा इंद्र प्रताप सिंह की राणा शुगर मिल्स चला रही है। ईडी की जांच सितंबर 2023 में दर्ज पंजाब सतर्कता ब्यूरो की एक प्राथमिकी पर आधारित है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उक्त कंपनी ने ‘मुआफी जमीन’ का ‘दुरुपयोग’ किया है। ‘मुआफी जमीन’ को राजस्व भुगतान से छूट प्राप्त होती है।