ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Earthquake in Thailand: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप, इमारत भरभराकर गिरी

Earthquake in Thailand: रिक्टर स्केल पर 7.7 थी तीव्रता
शुक्रवार को मध्य म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद ढही हुई इमारत का दृश्य, जिसका असर बैंकॉक पर भी पड़ा और थाई राजधानी में भूकंप के बाद लोग इमारतों से बाहर निकल आए। रॉयटर्स
Advertisement

बैंकॉक/नयी दिल्ली, 28 मार्च (एजेंसियां)

Earthquake in Thailand: थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिलने लगीं। बैंकॉक के आपातकालीन बचावकर्ताओं ने बताया कि भूकंप के कारण इमारत ढहने के बाद सात लोगों को बचाया गया और दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार मृतकों की संख्या 20 तक पहुंच गई है।

Advertisement

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था।

मध्य म्यांमार में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद लोग एक इमारत के बाहर जमा हो गए, जिसका असर बैंकॉक पर भी पड़ा और थाई राजधानी में सैकड़ों लोग भूकंप के झटकों के बाद घबराकर इमारतों से बाहर निकल आए। रायटर्स

ग्रेटर बैंकॉक क्षेत्र की आबादी 170 लाख से अधिक है जिनमें से कई लोग ऊंची इमारतों वाले अपार्टमेंट में रहते हैं। दोपहर करीब डेढ़ बजे भूकंप आने पर इमारतों में अलार्म बजने लगे और घनी आबादी वाले मध्य बैंकॉक की ऊंची इमारतों एवं होटल से लोगों को बाहर निकाला गया।

भूकंप इतना शक्तिशाली था कि कुछ ऊंची इमारतों के अंदरूनी हिस्सों में ‘स्वीमिंग पूल' में पानी में लहरें उठती दिखीं। भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमा में था, जो मोनीवा शहर से लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) पूर्व में है। म्यांमा में भूकंप के प्रभाव की तत्काल कोई खबर नहीं है।

बैंकॉक में निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढही

भूकंप से थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इस घटना में लोगों के हताहत होने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत धूल के गुबार के बीच ढहती नजर आ रही है और वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।

पुलिस ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि वे बैंकॉक के ‘चटुचक मार्केट' के पास स्थित घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहे हैं तथा उन्हें अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि इमारत ढहने के समय कितने श्रमिक वहां मौजूद थे। बैंकॉक में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया जिससे इमारतें हिलने लगीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूंकप के कारण उत्पन्न स्थिति पर चिंता जताई और कहा कि इस घड़ी में भारत दोनों देशों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। दक्षिण पूर्व एशिया में शुक्रवार को दो भीषण भूकंप आए जिससे थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और पड़ोसी देश म्यांमा में इमारतें हिल गईं तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

कोलकाता, इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद शुक्रवार को कोलकाता और इंफाल में भी हल्के झटके महसूस किए गए। शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था।

कोलकाता और आसपास के इलाकों में हल्के झटके महसूस किए। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, भूकंप के कारण शहर में जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। मणिपुर में, भूकंप के झटकों के कारण इंफाल के थंगल बाजार में लोगों में दहशत फैल गई जहां कई पुरानी बहुमंजिला इमारतें हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Advertisement
Tags :
Earthquake in BangkokEarthquake in ThailandEarthquake news updatesHindi NewsThailand newsथाईलैंड में भूकंपथाईलैंड समाचारबैंकाक में भूकंपभूकंप समाचार अपडेटहिंदी समाचार