Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Earthquake in Russia: रूस के कामचटका में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी

Earthquake in Russia: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र सतह से मात्र 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Earthquake in Afghanistan: सांकेतिक फोटो
Advertisement

Earthquake in Russia: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका प्रायद्वीप में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र सतह से मात्र 10 किलोमीटर गहराई में था। इसके बाद कई झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 तक दर्ज की गई।

रूस के आपात मंत्रालय ने भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई है। भूकंप के तुरंत बाद क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, समुद्र तट पर 30 से 62 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखी गईं, लेकिन किसी तरह के बड़े नुकसान की सूचना नहीं है।

Advertisement

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने बताया कि आपात सेवाओं को उच्च सतर्कता पर रखा गया है। उन्होंने कहा, “आज सुबह एक बार फिर कामचटका निवासियों की सहनशक्ति की परीक्षा हुई है। भूकंप के तुरंत बाद हमने सामाजिक संस्थानों और आवासीय भवनों का निरीक्षण शुरू कर दिया।”

सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में भूकंप के दौरान घरों की लाइटें और रसोई के फर्नीचर हिलते हुए दिखे। कई लोग एहतियातन सड़कों पर इकट्ठा होते भी नजर आए।

भूकंप के बाद अमेरिका की नेशनल वेदर सर्विस और पैसिफिक सुनामी वार्निंग सेंटर ने अलास्का के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी सलाह जारी की थी, जिसे बाद में हटा लिया गया।

गौरतलब है कि कामचटका प्रायद्वीप दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है। पिछले सप्ताह भी यहां 7 से अधिक तीव्रता वाले दो भूकंप दर्ज किए गए थे।

Advertisement
×