मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Earthquake in Philippines: फिलीपीन में 7.6 तीव्रता का भूकंप, और झटकों की आशंका, सुनामी का खतरा

Earthquake in Philippines: भूकंप का केंद्र मनाय से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका
फिलीपींस के दावाओ शहर में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद माता-पिता और बच्चों के स्कूल से बाहर निकलते समय एक महिला अपने बच्चे को गले लगाती हुई। एपी/पीटीआई
Advertisement

Earthquake in Philippines: फिलीपीन के एक दक्षिणी प्रांत में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया जिसके बाद सुनामी का खतरा पैदा हो गया। फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान ने कहा कि इस भूकंप से नुकसान होने तथा बाद में और झटकों की आशंका है।

भूकंप का केंद्र मनाय शहर से लगभग 62 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में दावाओ ओरिएंटल प्रांत के पास समुद्र में स्थित था। होनोलूलू स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के कारण इसके केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में समुद्र में खतरनाक लहरें उठने की आशंका है।

Advertisement

भूकंप के केंद्र के पास फिलीपीन के कुछ तटीय इलाकों में सामान्य से तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है। इंडोनेशिया और पलाऊ में भी समुद्र में लहरें उठ सकती हैं। फिलीपीन अब भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर रहा है, जिसमें कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई थी और मध्य सेबू प्रांत के बोगो शहर तथा आसपास के इलाकों में हजारों लोग विस्थापित हुए थे।

दुनिया में आपदा के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाकों में शामिल फिलीपीन में अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होते हैं, क्योंकि यह प्रशांत महासागर के ‘‘रिंग ऑफ फायर'' नामक भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है। इस द्वीपसमूह में हर साल लगभग 20 तूफान आते हैं, जिससे सरकार और स्वयंसेवी संगठनों के लिए आपदा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाती है।

Advertisement
Tags :
Earthquakeearthquake in davaoearthquake in philippinesHindi Newstsunami in philippinesTsunami WarningWorld newsदावाओ में भूकंपफिलीपीन में भूकंपफिलीपीन में सुनामीभूकंपवर्ल्ड न्यूजसुनामी चेतावनीहिंदी समाचार
Show comments